इस फीचर को ‘$Cashtags’ कहा जा रहा है। इस बारे में Twitter ने बताया, “किसी बड़े स्टॉक, क्रिप्टोकरेंसी का सिंबल से पहले $ टाइप कर ट्वीट करने पर एक क्लिक किया जा सकने वाला लिंक दिखेगा जो इनके प्राइसिंग ग्राफ और अन्य जानकारी पर ले जाएगा। आप इनके लिए सीधे भी सर्च कर सकते हैं।” हाल ही में मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया था। उन्होंने ट्विटर की टीम को इस फीचर के लिए बधाई दी है। ट्विटर पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से पता चल रहा है कि यूजर ट्रेडिंग ऐप Robinhood पर भी क्रिप्टो के प्राइसेज एक्सेस कर सकेंगे। ट्विटर ने इस फीचर में जल्द सुधार करने और बिटकॉइन और ETH के अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसीज को भी जोड़े की जानकारी दी है।
पिछले महीने मस्क ने बताया था कि उनकी ट्विटर 2.0 योजना में इस प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो के जरिए पेमेंट्स को भी जोड़ा जाएगा। मस्क के अप्रैल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए बिड देने के बाद से उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की वैल्यू आधी से अधिक घट गई है। मस्क ने अप्रैल से कंपनी के लगभग 23 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। इससे उन्हें ट्विटर को खरीदने की 44 अरब डॉलर की डील के लिए फंड जुटाने में आसानी हो सकती है। टेस्ला के शेयर प्राइस में गिरावट से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति का मस्क का खिताब भी छिन गया है। फोर्ब्स के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ घटकर लगभग 174 अरब डॉलर हो गई है। फ्रांस के बड़े कारोबारी Bernard Arnault ने मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति का खिताब हासिल किया है।
ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से मस्क को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। मस्क ने बताया है कि विज्ञापनों में कमी होने से ट्विटर के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि टेस्ला के इनवेस्टर्स के लिए मस्क एक विलेन बन गए हैं।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Social media, Elon Musk, Bitcoin, Market, Ether, Twitter, Share, Tesla, Investors, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#करपट #फरडल #बन #Twitter #Cashtags #फचर #स #दखग #Bitcoin #और #Ether #क #परइस
2022-12-22 14:42:13
[source_url_encoded