0

देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट 3 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला स्थान बरकरार

भारत में इस वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी हैं। हालांकि, तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला रैंक बरकरार है। 

मार्केट रिसर्ट फर्म Counterpoint की मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, देश में मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वॉल्यूम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह एक तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गी है। पिछली तिमाहियों के समान, सैमसग का इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान बरकरार है। सैमसंग ने अपने मिड-रेंज और A सीरीज के अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन्स में Galaxy AI को जोड़ा है। इससे कंपनी को बिक्री बढ़ाने में सहायता मिली है। 

स्मार्टफोन मार्केट में iPhone बनाने वाली Apple का 21.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है। देश में फेस्टिव सीजन से पहले कंपनी को iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स की अधिक डिमांड का फायदा मिला है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का लगभग 15.5 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान है। इसके बाद चीन की ही Oppo और Xiaomi हैं। Oppo ने लगभग 10.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ चौथा और Xiaomi ने 8.7 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ने से इस मार्केट में वैल्यू के लिहाज से ग्रोथ हुई है। इसके साथ ही फेस्टिव सीजन की जल्द शुरुआत ने वॉल्यूम की ग्रोथ में योगदान दिया है। 

हालांकि, इस मार्केट में वॉल्यूम के लिहाज से Vivo ने लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान दोबारा हासिल किया है। इसके बाद Xiaomi लगभग 17 प्रतिशत हिस्सेदारी लेकर दूसरे स्थान पर है। Samsung Oppo और Realme क्रमशः तीसरे, चौथे और पाचवें स्थान पर हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola ने पिछली तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 87 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट्स में 5G स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी बढ़कर पहली बार लगभग 81 प्रतिशत हो गई है। 

Source link
#दश #म #समरटफन #क #शपमट #परतशत #बढ #Samsung #क #पहल #सथन #बरकरर
2024-11-01 08:55:54
[source_url_encoded