0

भारत का WTC फाइनल में पहुंचना कठिन: घर में सीरीज हार ने मुश्किलें बढ़ाईं, अब ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से जीतना ही होगा

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

न्यूजीलैंड ने भारत में 3-0 से टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। जबकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की राह को बहुत मुश्किल बना लिया है। टीम को अब 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली 5 टेस्ट की सीरीज में 4 मैच जीतने ही होंगे।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खोल लिए। अगर टीम भारत में हार जाती तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाती, लेकिन उसने इतिहास रचा और अपनी उम्मीदें कायम रखीं।

स्टोरी में WTC फाइनल का सिनैरियो

5 टीमें अब भी फाइनल की दावेदार भारत की अपने ही घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार के बाद 5 टीमों के WTC फाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें भी फाइनल में जगह बना सकती हैं। पांचों टीमें पॉइंट्स टेबल की टॉप-5 पोजिशन पर भी हैं। वहीं, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश रेस से बाहर हो चुके हैं।

1. भारत को ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट जीतने ही होंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले 2 फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के लिए इस बार का खिताबी मुकाबला नामुमकिन लग रहा है। टीम न्यूजीलैंड से हारकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है। टीम 74.24% पॉइंट्स से सीधे 58.33% पॉइंट्स पर पहुंच गई है।

WTC में भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज अब ऑस्ट्रेलिया से ही बाकी है। टीम को वहां 22 नवंबर से 7 जनवरी तक 5 टेस्ट खेलने हैं। भारत ने 3-2 से सीरीज जीत भी ली तो भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। 4 टेस्ट जीतकर ही टीम बगैर किसी पर निर्भर हुए फाइनल में जगह बना सकेगी।

हालांकि 4-0 से जीतना बहुत ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि टीम विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे जैसे दिग्गजों की कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलिया जाकर 8 में से 4 ही टेस्ट जीत सकी थी। जबकि अब भारत में 5 टेस्ट हारने का रिकॉर्ड बना चुके रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया जा रही है। पॉइंट्स में जानते हैं 55% से ज्यादा पॉइंट्स रखने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में कितने मैच जीतने होंगे।

5-0 से जीते: 68.42% पॉइंट्स

4-0 से जीते: 64.91% पॉइंट्स

4-1 से जीते: 63.16% पॉइंट्स

3-0 से जीते: 61.40% पॉइंट्स

​​​​​​​3-1 से जीते: 59.65% पॉइंट्स

3-2 से जीते: 57.89% पॉइंट्स

2-0 से जीते: 57.89% पॉइंट्स

​​​​​​​1-0 से जीते: 55.26% पॉइंट्स ​​​​​​​

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली ही टेस्ट सीरीज गंवाई।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली ही टेस्ट सीरीज गंवाई।

2. न्यूजीलैंड के 3 टेस्ट इंग्लैंड से बाकी न्यूजीलैंड टीम जब एशिया दौरे पर आई थी, तब माना जा रहा था कि उसके लिए एक टेस्ट जीतना भी मुश्किल होगा। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हारकर इसे कुछ हद तक सही साबित भी कर दिया था, लेकिन फिर भारत को भारत में 3-0 से हराकर सभी को चौंका दिया और खुद के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी कायम रखीं।

न्यूजीलैंड अब 11 में से 6 टेस्ट जीतकर 54.55% पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। सीरीज से पहले टीम 37.50% पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर थी और एक भी टेस्ट हारने से टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाती। टीम के अब 3 टेस्ट इंग्लैंड से घरेलू मैदान पर होने हैं। सीरीज को 3-0 से जीतकर ही टीम 64.28% पॉइंट्स के साथ फाइनल में जगह बना पाएगी।

न्यूजीलैंड को भारत में 3-0 से सीरीज जीतकर अपने WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखीं।

न्यूजीलैंड को भारत में 3-0 से सीरीज जीतकर अपने WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखीं।

3. ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 4 जीत ऑस्ट्रेलिया ने 4 सीरीज के 12 मैचों में 8 मुकाबले जीते, 3 गंवाए और एक ड्रॉ खेला। इससे टीम 62.50% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। उसके 7 मैच बाकी हैं, टीम 5 मैच अपने घर में भारत और 2 मैच श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

60% से ज्यादा पॉइंट्स रखने के लिए टीम को अगले 4 मैच जीतने ही होंगे। टीम 4 जीत से भी इतने पॉइंट्स हासिल कर सकती है। यानी उसकी फाइनल पोजिशन भारत के खिलाफ साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज से ही लगभग तय होगी।

ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 7 में से 4 टेस्ट जीतने होंगे।

ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 7 में से 4 टेस्ट जीतने होंगे।

4. साउथ अफ्रीका को घर में खेलनी हैं 2 सीरीज साउथ अफ्रीका पिछले WTC साइकल में भारत के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहा था। इस बार टीम ने बांग्लादेश में 2-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। टीम 8 में से 4 टेस्ट जीतकर 54.17% पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।

साउथ अफ्रीका को अब श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 टेस्ट की सीरीज अपने ही घर में खेलनी है। श्रीलंका ने 2018 में ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन पाकिस्तान अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने चारों टेस्ट जीत लिए तो टीम 69.44% पॉइंट्स के साथ फाइनल में जगह बना लेगी। 1 भी टेस्ट हारने से टीम के पॉइंट्स 59% से भी कम हो जाएंगे।

साउथ अफ्रीका ने अक्टूबर में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी।

साउथ अफ्रीका ने अक्टूबर में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी।

5. श्रीलंका की 2 मुश्किल सीरीज बाकी श्रीलंका ने इंग्लैंड में एक टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखी हैं। टीम 55.56% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है, उसकी अब 2 सीरीज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम घर में खेलेगी, दोनों ही सीरीज 2-2 मैचों की रहेगी।

4 टेस्ट जीतने पर श्रीलंका 69.23% पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा। 3 टेस्ट जीतकर भी टीम के 61.53% पॉइंट्स होंगे और उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी। हालांकि टीम अगर 2 टेस्ट हार गई तो फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो जाएगी।

श्रीलंका ने इसी साल सितंबर में न्यूजीलैंड को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी।

श्रीलंका ने इसी साल सितंबर में न्यूजीलैंड को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरत #क #WTC #फइनल #म #पहचन #कठन #घर #म #सरज #हर #न #मशकल #बढई #अब #ऑसटरलय #म #स #जतन #ह #हग
[source_link