विदिशा में रविवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि न्यू जज कॉलोनी फीडर और इंडस्ट्रियल फीडर पर मेंटेनेंस किया जाना है। जिसके चलते तीन घंटे तक बिजली स
.
न्यू जज फीडर से जुड़े टीलाखेड़ी, पूरनपुरा, द्वारिकापुरी कॉलोनी, जज कॉलोनी, आरएमपी नगर फेस-2, साई कुटंब कॉलोनी, हवेली रेस्टोरेंट न्यू बायपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जबकि इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े बंटीनगर, सांई धाम कॉलोनी, करैयाखेड़ा रोड, सांवरिया सेठ कॉलोनी, पार्वती पुरम क्षेत्र आदि इलाकों में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
#वदश #म #आज #घट #बजल #कटत #मटनस #क #चलत #कई #इलक #म #बद #रहग #बजल #सपलई #Vidisha #News
#वदश #म #आज #घट #बजल #कटत #मटनस #क #चलत #कई #इलक #म #बद #रहग #बजल #सपलई #Vidisha #News
Source link