0

20 स्‍टारलिंक स्‍पेसक्राफ्ट लेकर उड़ा ‘फाल्कन 9’ रॉकेट रास्‍ते में दे गया ‘जवाब’, आई खराबी, देखें Video

Falcon 9 Rocket anomaly : एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) का फाल्‍कन-9 रॉकेट गुरुवार की रात एक तकनीकी खराबी की चपेट में आ गया। घटना तब हुई जब रॉकेट आसमान में था और 20 स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए आगे बढ़ रहा था। गड़बड़ी के कारण स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स का अपनी कक्षा में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। स्‍पेसएक्‍स की टीम अभी तक इसकी तह में नहीं पहुंच सकी है और डेटा का विश्‍लेषण करने के बाद ही डिटेल जानकारी सामने आ पाएगी।  

स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात फाल्कन 9 रॉकेट में एक दुर्लभ विसंगति (anomaly) आ गई। शुरुआत में सबकुछ ठीक था। तय योजना के अनुसार, कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स के साथ रॉकेट ने उड़ान भरी। 

हमेशा की तरह रॉकेट ने बेहतर परफॉर्म किया और रॉकेट के दोनों स्‍टेज अपनी-अपनी टाइमिंग में अलग होकर वापस लैंड करने के लिए पहुंच गए। कंपनी के सीईओ एलन मस्‍क ने कहा है कि रॉकेट का ऊपरी स्‍टेज जोकि 20 स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स को लेकर पृथ्‍वी के लो-अर्थ ऑर्बिट यानी निचली कक्षा में जा रहा था, उसमें प्रॉब्‍लम आ गई। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#सटरलक #सपसकरफट #लकर #उड #फलकन #रकट #रसत #म #द #गय #जवब #आई #खरब #दख #Video
2024-07-12 08:52:41
[source_url_encoded