स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात फाल्कन 9 रॉकेट में एक दुर्लभ विसंगति (anomaly) आ गई। शुरुआत में सबकुछ ठीक था। तय योजना के अनुसार, कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स के साथ रॉकेट ने उड़ान भरी।
हमेशा की तरह रॉकेट ने बेहतर परफॉर्म किया और रॉकेट के दोनों स्टेज अपनी-अपनी टाइमिंग में अलग होकर वापस लैंड करने के लिए पहुंच गए। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि रॉकेट का ऊपरी स्टेज जोकि 20 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लेकर पृथ्वी के लो-अर्थ ऑर्बिट यानी निचली कक्षा में जा रहा था, उसमें प्रॉब्लम आ गई।
बताया गया है कि अपर स्टेज को दोबारा स्टार्ट करने से इंजन में आरयूडी की प्रॉब्लम हुई। इसकी वजह पता नहीं चल पाई है। स्पेसएक्स की टीम डेटा का विश्लेषण कर रही है। माना जा रहा है कि रॉकेट का ऊपरी स्टेज इतनी आगे नहीं पहुंच सका था, जितना उसे जाना चाहिए था। ऐसे में स्टारलिंक सैटेलाइट्स का लो-अर्थ ऑर्बिट में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
एक पोस्ट में स्पेसएक्स ने कहा है कि स्टारलिंक सैटेलाइट्स को उनकी तय कक्षा से कम ऊंचाई पर तैनात किया गया है। स्पेसएक्स ने अब तक 5 सैटेलाइट्स से संपर्क किया है और उनके आयन थ्रस्टर्स का इस्तेमाल करके सैटेलाइट्स को कक्षा में ऊपर उठाने की कोशिश कर रहा है।
During tonight’s Falcon 9 launch of Starlink, the second stage engine did not complete its second burn. As a result, the Starlink satellites were deployed into a lower than intended orbit.
SpaceX has made contact with 5 of the satellites so far and is attempting to have them…
— SpaceX (@SpaceX) July 12, 2024
इंजन में आई आरयूडी की प्रॉब्लम में आरयूडी का मतलब तेजी से होने वाली अनचाही डिसेंबलिंग है। फिलहाल स्टारलिंक सैटेलाइट्स की स्थिति को देखा जा रहा है कि वह कहां हैं। फाल्कन-9 रॉकेट में पहली दफा इस तरह की परेशानी देखी गई है। साल 2024 में यह 68 के करीब लॉन्च कर चुका है और सभी सफल रहे। अबतक के इसके इतिहास में यह सिर्फ एक बार पूरी तरह से फेल हुआ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#सटरलक #सपसकरफट #लकर #उड #फलकन #रकट #रसत #म #द #गय #जवब #आई #खरब #दख #Video
2024-07-12 08:52:41
[source_url_encoded