मंत्री ने कहा कि यूजर्स के लिए सेफ, भरोसेमंद और जवाबदेह इंटरनेट सुनिश्चित करने के मकसद से सरकार ने अब तक इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (IT) एक्ट 2000 की धारा 69A के तहत 320 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक किया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अप्रैल 2000 से दिसंबर 2021 के दौरान देश को चीन से सिर्फ 2.45 बिलियन डॉलर (लगभग 18,701 करोड़ रुपये) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ है।
सोम प्रकाश ने कहा कि अप्रैल 2000 से दिसंबर 2021 के दौरान देश में कुल FDI इक्विटी फ्लो में चीन 20वें स्थान पर है। 2.45 अरब डॉलर के साथ उसकी हिस्सेदारी सिर्फ 0.43 फीसदी है। एक अलग जवाब में मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार और गृह मंत्रालय के मुताबिक उन्हें करीब 50,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।
गौरतलब है कि भारतीय यूजर्स मोबाइल पर काफी समय बिताते हैं। इसका एक बड़ा हिस्सा ऐप होते हैं। साल 2021 में भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ने रोजाना अपना लगभग 4.7 घंटे का वक्त मोबाइल फोन पर बिताया है, जिसकी जानकारी मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म App Annie की रिपोर्ट में दी गई है। ऐप्स डाउनलोड के मामले में भी 20 टॉप मोबाइल मार्केट्स की लिस्ट में भारत ने दूसरा स्थान हासिल किया है। फाइनेंस ऐप्स भारत में काफी पॉपुलर हैं, जिसे 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड प्राप्त हुए हैं।
रिपोर्ट बताती है कि साल 2021 में इंडिया में स्मार्टफोन यूजर्स ने रोजाना लगभग 4.7 घंटे का समय अपनी डिवाइस पर बिताया, जो कि साल 2020 में प्रतिदिन 4.5 घंटे था और साल 2019 में यह समय 3.7 घंटे तक का था। हालांकि, इस लिस्ट में भारत से आगे ब्राजील, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया के स्मार्टफोन यूजर्स निकले। रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों के लोगों ने रोजाना 5 या फिर इससे ज्यादा घंटे का समय अपने मोबाइल फोन पर निकाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#मबइल #ऐप #यजरस #क #सफट #क #लए #भरत #सरकर #न #कए #बलक
2022-03-23 13:39:33
[source_url_encoded