भोपाल में अवधपुरी स्थित स्टार एवेन्यू के रहवासियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। पिछले तीन वर्षों से ये अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसमें कॉलोनी के महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने सक्
.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी रहवासियों ने एकजुट होकर कार्य किया।
स्टार एवेन्यू में स्वच्छता अभियान का आयोजन।
इस अवसर पर कॉलोनी के अध्यक्ष शोभन असवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साद, सचिव राकेश देशमुख, कोषाध्यक्ष अर्जुन सेन, महेन्द्र राजपूत, निलेश सिंह ठाकुर, दशरथ साहू, सुनीता असवाल व उर्मिला सेन ने मिलकर सहयोग कार्य किया।
#महतम #गध #और #लल #बहदर #शसतर #जयत #पर #सवचछत #अभयन #अवधपरभपल #म #सटर #एवनय #क #रहवसय #न #मलकर #मनय #जनमतसव #Bhopal #News
#महतम #गध #और #लल #बहदर #शसतर #जयत #पर #सवचछत #अभयन #अवधपरभपल #म #सटर #एवनय #क #रहवसय #न #मलकर #मनय #जनमतसव #Bhopal #News
Source link