0

पटाखा लाइसेंस के लिए 24 अक्टूबर तक आवेदन: एपी ई सर्विस पोर्टल से कर सकते है रजिस्टर – Umaria News

जिले में दीपावली में पटाखा बेचने के लाइसेंस के लिए 24 अक्टूबर अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है। आवेदन एपी ई पोर्टल से कर सकते हैं।

.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिव गोविंद सिंह मरकाम ने बताया कि दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। जिले के कस्बों और शहरों में विस्फोटक नियम के तहत एल ई 5 मे आतिशबाजी रखने और विक्रय करने की अस्थाई अनुज्ञप्ति 15 दिन के लिए जिला दंडाधिकारी उमरिया 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक के लिए अनुज्ञप्ति जारी की करेंगें।

अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन 24 अक्टूबर तक एमपी ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी ।

#पटख #लइसस #क #लए #अकटबर #तक #आवदन #एप #ई #सरवस #परटल #स #कर #सकत #ह #रजसटर #Umaria #News
#पटख #लइसस #क #लए #अकटबर #तक #आवदन #एप #ई #सरवस #परटल #स #कर #सकत #ह #रजसटर #Umaria #News

Source link