0

सियार के हमले में चार लोग घायल: दमोह में ग्रामीण बोले- सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी – Damoh News

Share

दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में आने वाले कोरता गांव में रविवार सुबह एक जंगली सियार ने लोगों पर हमला कर दिया। गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह की मां हरिबाई (70) पर सियार ने सबसे पहले हमला किया, जिन्हें शरीर में कई जगह घाव के निशान बन गए। यहां से भागे सियार न

.

ग्रामीणों का वन विभाग पर मदद न करने का आरोप

ग्रामीणों ने वन विभाग पर मदद न करने का आरोप लगाया है। गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी दादी को सियार ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गांव के कुछ और लोगों को चोट आई है। हमने वन विभाग को सूचना दी थी, लेकिन कोई भी जवाबदार मदद के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। गांव के लोग खुद घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

हालांकि कुछ देर बाद वन विभाग के डिप्टी डेंजर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। डिप्टी डेंजर चंद्र नारायण चौबे ने कहा कि जंगली सियार ने लोगों को घायल किया है, सभी का इलाज चल रहा है। सरकारी तौर पर ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी। फिलहाल सभी घायल जबेरा अस्पताल में भर्ती है।

#सयर #क #हमल #म #चर #लग #घयल #दमह #म #गरमण #बल #सचन #क #बद #भ #नह #पहच #वनकरम #Damoh #News
#सयर #क #हमल #म #चर #लग #घयल #दमह #म #गरमण #बल #सचन #क #बद #भ #नह #पहच #वनकरम #Damoh #News

Source link