मिशन से जुड़ी टीम ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। इससे पहले 31 जुलाई को लॉन्च की योजना बनाई गई थी, जो पूरी नहीं हो सकी। मिशन के तहत स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट पर 4 एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजा जाएगा। वह स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होंगे। यह लॉन्च नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से होना है।
मिशन को अरबपति जेरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) फंड कर रहे हैं। वही इसे कमांड भी करेंगे। उनके अलावा, लेफ्टिनेंट कर्नल स्कॉट पोटेट पायलट के रूप में उड़ान भरेंगे। सारा गिलिस और अन्ना मेनन इस मिशन में स्पेशलिस्ट की भूमिका निभाएंगी। दोनों स्पेसएक्स में ऑपरेशंस इंजीनियर हैं।
धरती से 700km ऊपर स्पेसवॉक!
Polaris Dawn Mission को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से भी ऊपर ले जाने की योजना है। यह पृथ्वी से लगभग 700 किलोमीटर ऊपर जाएगा, जबकि आईएसएस धरती से 400 किलोमीटर ऊपर मौजूद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशन के तहत उड़ान भरने वाले एस्ट्रोनॉट्स पहले बार एक प्राइवेट स्पेसवॉक करेंगे। इस दौरान स्पेसएक्स के स्पेससूट को प्रयोग किया जाएगा। कहा जाता है कि साल 1960 और 1970 के दशक में लॉन्च किए गए अपोलो मून मिशन के बाद यह सबसे ऊंची ह्यूमन स्पेस फ्लाइट होगी।
मिशन को साल 2022 में लॉन्च किया जाना था। लेकिन इसमें देरी होती रही है। इस साल शुरुआत में भी मिशन को लॉन्च करने की उम्मीद बंधी थी और अब 26 अगस्त की डेट देखी जा रही है।
Source link
#कय #आम #आदम #कर #पएग #अतरकष #क #सर #अगसत #क #चलग #पत
2024-08-08 08:29:22
[source_url_encoded