नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे भारतीय खिलाड़ियों से गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की. पेरिस ओलंपिक 2024 के भारतीय शूरवीरों संग मुलाकात में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से क्या-क्या बात की, इसकी जानकारी सामने आ गई है. पीएम मोदी ने खुद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खिलाड़ियों के साथ खट्टे-मीठे संवाद करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि खिलाड़ियों के खट्टे-मीठे अनुभवों को भी सुना. इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से एक ऐसा सवाल पूछा कि कतार में आगे बैठीं मनु भाकर भी चुपचाप मुस्कुराने लगीं.
वीडियो के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि हम तो भैया आप लोगों से गप्पे लगाएंगे. पीएम मोदी ने सबसे पहले खिलाड़ियों से पूछा कि आप में से कितने हैं जो हारकर आए हैं. इस पर पेरिस ओलंपिक में हारे हुए भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ ऊपर उठा लिया. इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘सबसे पहले तो दिमाग से यह हटा दीजिए कि आप हार गए. आप देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं और आप कुछ सीख कर आए हैं. खेल ही ऐसा क्षेत्र है, जहां कोई हारता नहीं. हर कोई जीतता है. इसलिए मैंने जान बूझकर कहा कि हाथ ऊपर करो.’
पीएम मोदी ने दिया मंत्र
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमें यह नहीं सोचना है कि हम पीछे रह गए हैं. हम बहुत कुछ सीख कर आए हैं. मेरी बात आपको मंजूर है? ऐसे नहीं, जोर से बताइए. खिलाड़ी हैं आपलोग. पीएम मोदी की ये बातें सुन खिलाड़ी हंसने लगे और जोर से कहा- जी सर.’ इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा, आज मैं तो कुछ जानना चाहता हूं. मैदान में जो आपने किया, वो पूरी दुनिया ने देखा और जाना. मैदान के सिवाय आपने क्या-क्या किया. बताइए.’ पीएम मोदी की यह बात सुन फिर से खिलाड़ी हंसने लगे.
पीएम की बात सुन मुस्कुराने लगीं मनु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के कई प्लेयर्स से दोस्ती हुई होगी. बहुत कुछ जाना होगा. आपको लगा होगा कि हमारे यहां भी ऐसा होता तो बहुत अच्छा होता. मैं आपसे यही सब जानना चाहता हूं’. यह सुनते ही पंक्ति में सबसे आगे बैठीं मनु भाकर गुपचुप तरीके से मुस्कुराने लगीं. इससे पहले वो बड़े शांत भाव से पीएम मोदी की बात सुन रही थीं. हालांकि, पीएम मोदी के सवाल खत्म होने के बाद लक्ष्य सेन ओलंपिक की खट्टी-मीठी यादें सुनाने लगे. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Tags: 2024 paris olympics, PM Modi
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 10:54 IST
Source link
#दनय #क #पलयरस #स #दसत #हई #हग #मद #न #ओलपक #वर #स #पछ #ऐस #सवल #चपचप #मसकरन #लग #मन #भकर
[source_link