0

ग्वालियर के RTO एचके सिंह हुए रिटायर्ड: नए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर विक्रम सिंह कंग ने छोटी दीपावली पर संभाला पदभार – Gwalior News

नवागत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग पदभार ग्रहण करने के बाद अपने ऑफिस में बैठे हुए।

ग्वालियर में बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) एचके सिंह सेवानिवृत हो गए हैं। नए RTO के रूप में छतरपुर से आए विक्रम सिंह कंग ने चार्ज संभाल लिया है। RTO श्री कंग ने बुधवार को छोटी दीपावली की शाम को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण

.

पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर परिचय लिया और दीपावली की बधाई दी है। इस मौके पर नवागत रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ने कर्मचारियों से कहा कि बेखौफ काम करिए, लेकिन ईमानदारी से काम करें।

ग्वालियर में अभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचके सिंह हुआ करते थे। वह साल 2022 से ग्वालियर में पदस्थ थे। उनके कार्यकाल में RTO कार्यालय पर कई अच्छे और विभाग की किरकिरी कराने के काम हुए हैं। दो साल के लंबे कार्यकाल के बाद बुधवार (30 अक्टूबर) को वर्तमान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचके सिंह अपने पद से रिटायर्ड हुए हैं। अब ग्वालियर के नवागत RTO विक्रम सिंह कंग होंगे। विक्रम सिंह ने बुधवार को ग्वालियर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नवागत RTO कंग के बारे में बता दें कि इससे पहले वह छतरपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। छतरपुर में रहते हुए उन्होंने स्कूल वाहनों की फिटनेस, ओवर लोडिंग व सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के तहत अन्य मानक पूरे न करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की थी। ग्वालियर में भी ओवरलोड स्कूल वाहन व बिना फिटनेस के दौड़ रही स्कूल बस परेशानी है। पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन नवागत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कंग ने इशारों इशारों में कर्मचारियों को बता दिया है कि वह किस तरह से काम चाहते हैं। दीपावली के बाद देख सकते हैं एक्शन बुधवार को नवागत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया है। उसके बाद दीपावली की छुट्‌टी लग गई हैं। जिस तरह से आकर उन्होंने कर्मचारियों से परिचय लेकर तेवर दिखाए हैं उससे लगता है कि दीपावली के बाद RTO की ओर से एक्शन भी देखने को मिलेगा। जल्द कोई अभियान सड़कों पर चलते हुए देखा जा सकता है।

#गवलयर #क #RTO #एचक #सह #हए #रटयरड #नए #रजनल #टरसपरट #ऑफसर #वकरम #सह #कग #न #छट #दपवल #पर #सभल #पदभर #Gwalior #News
#गवलयर #क #RTO #एचक #सह #हए #रटयरड #नए #रजनल #टरसपरट #ऑफसर #वकरम #सह #कग #न #छट #दपवल #पर #सभल #पदभर #Gwalior #News

Source link