चीन के शांक्षी में एक महिला के साथ फोन में आग लगने की दुर्घटना हो गई। iPhone 14 Pro Max में चार्जिंग के दौरान आग लग (via) गई। महिला ने फोन को रात को सोते समय चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दिया था। सुबह उसकी नींद तब खुली जब उसका हाथ आग की लपटों पर जा लगा। घर में आग लगी हुई थी और सब तरफ धुंआ फैला हुआ था। आईफोन बुरी तरह जल चुका था। महिला भी इसमें घायल हो गई।
प्राथमिक जांच में बैटरी की खराबी की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बैटरी में आई खराबी फोन में आग लगने का कारण का हो सकता है। iPhone 14 Pro Max को महिला ने 2022 में खरीदा था। फोन की वारंटी समाप्त हो चुकी थी। लेकिन महिला चाहती है कि फोन में आग लगने की घटना की जांच हो और उसे इसके कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाए।
Apple की प्रतिक्रिया
Apple को जब इस घटना की जानकारी दी गई तो कंपनी के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट ने घटना को लेकर चिंता जताई। कंपनी का कहना है कि फोन की वारंटी खत्म हो चुकी है, लेकिन वह इसकी जांच करेगी जिसके लिए फोन को कंपनी में भेजना होगा। यहां पर यह भी संशय बना हुआ है कि फोन की बैटरी ओरिजनल थी या नहीं। अगर फोन इससे पहले रिपेयर पर गया है तो खराबी आने की संभावना बढ़ सकती है।
इस तरह की घटना बताती है कि स्मार्टफोन जैसे डिवाइसेज को रात को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देना कितना नुकसानदेह हो सकता है। खासकर ऐसी जगह जहां पर आग लगना बहुत आसान होता है जैसे कि सोफा या बेड। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि रात को सोते समय फोन को चार्जिंग पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए। साथ ही ज्वलनशील चीजों जैसे बेड, सोफा, पर्दे आदि के पास बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए यूजर सर्टीफाइड चार्जर ही इस्तेमाल करें और किसी थर्ड पार्टी की एक्सेसरी को इस्तेमाल करने से बचें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#iPhone #Pro #Max #चरजग #पर #लगकर #छड #रत #म #लग #आग #जल #गय #घर
2024-11-05 05:10:22
[source_url_encoded