राजगढ़ जिले के खुजनेर में चिडलावनिया रोड पर स्थित एक टेंट गोदाम में मंगलवार दोपहर 12 बजे भीषण आग लग गई। टेंट हाउस मालिक कैलाश नारायण नागर के अनुसार घटना में गोदाम में रखा 25 लाख से अधिक का टेंट हाउस और डैकोरेशन का सामान जल गया।
.
गोदाम मालिक कैलाश नारायण नागर ने बताया सुबह 11 बजे के आसपास वह घर से कहीं जाने के लिए निकला था, उस समय गोदाम में सब सामान्य था। थोड़ी देर बाद एक परिचित ने फोन पर बताया कि गोडाउन में आग लगी है। जिसके बाद में मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन, उसे आने में आधे घंटे की देरी हो गई।
इस बीच आग फैल गई और उसने पूरे 800 स्क्वायर फीट लंबे गोदाम में रखे सामान को उसने अपनी चपेट में ले लिया। आधे घंटे के भीतर आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा इलेक्ट्रॉनिक और टेंट का सारा सामान, जिसमें 10 बड़े कूलर,32 और 42 इंच की 18 LED टीवी, 15 बजाज कम्पनी के मिक्सर, सहित टेंट हाउस की रजाई, गद्दे, पर्दे, कुर्सियां, कनात, मेटी और लाइट डैकोरेशन का कीमती सामान जलकर गया।
कैलाश ने बताया कि हादसे के दौरान आसपास के लोग और चिडलावनिया के करीब 100 युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए गोडाउन के ऊपर रह रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवाओं की मुस्तैदी और टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
गोडाउन संचालक कैलाश नारायण नगर ने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कैलाश नारायण ने बताया कि उन्होंने आने वाली देवउठनी ग्यारस पर तुलसी विवाद और 15 दिसंबर को किसी शादी के रीसैप्शन की बुकिंग की थी, जिसकी वहां तैयारी में लगे हुए थे। आग कैसे लगी उन्हें कुछ पता नही है।
#खजनर #क #टट #हउस #गदम #म #लग #आग #टट #वयवसय #क #लख #क #समन #जल #यवओ #न #टकर #क #मदद #स #पय #कब #rajgarh #News
#खजनर #क #टट #हउस #गदम #म #लग #आग #टट #वयवसय #क #लख #क #समन #जल #यवओ #न #टकर #क #मदद #स #पय #कब #rajgarh #News
Source link