0

दिल्ली से अमेरिका 30 मिनट में पहुंचेंगे! Elon Musk ने किया बड़ा दावा

भारत से अमेरिका 30 मिनट में पहुंचा जा सके तो कैसा हो! आप कहेंगे यह कैसे संभव है। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों में शामिल, SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि ऐसा होना अब संभव है! डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की अमेरिकी सत्ता में वापसी के बाद से एलन मस्क लगातार सुर्खियों में हैं। मस्क अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) में विवेक रामास्वामी के साथ प्रशासनिक रूप से शामिल हैं। 

एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी SpaceX का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘Earth-to-Earth’ स्पेस ट्रैवल अब जल्द ही हकीकत में तब्दील होने वाला है। यह अपने आप में एक बड़ा दावा है जो पृथ्वी पर एक देश से दूसरे देश में ट्रैवल का भविष्य पूरी तरह से बदल कर रख सकता है। 

सोशल मीडिया पर मस्क के पोस्ट के बाद इस बात पर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर @ajtourville ने प्रोजेक्ट का प्रोमोशनल वीडियो शेयर किया। इससे संकेत मिलता है कि डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा सकती है। इस पर मस्क ने भी जवाब देकर कहा कि अब यह संभव है! 

SpaceX ने अपने Starship रॉकेट की घोषणा आज से लगभग 10 साल पहले की थी जो कि अब एक हकीकत बन चुका है। Starship रॉकेट दुनिया का सबसे पावरफुल रॉकेट कहा जाता है। इसमें इतनी क्षमता बताई जाती है कि यह एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप के बीच की दूरी को इतनी तेज स्पीड में तय कर सकता है जो अब से पहले सोचना भी संभव नहीं था। 

Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार Starship रॉकेट एक ट्रिप में 1 हजार पैसेंजर्स को लेकर जा सकता है। यह पृथ्वी की कक्षा में सतह की सीध में रहते हुए भी उड़ सकता है। यानी यह ऐसा रॉकेट है जो स्पेस में जाए बिना भी कक्षा के भीतर ही उड़ सकता है। प्रोजेक्ट ट्रैवल टाइम जानकर आप चौंक जाएंगे। यह लॉस एंजेलिस से टोरंटो 24 मिनट में, लंदन से न्यूयॉर्क 29 मिनट में, दिल्ली से सेन फ्रांसिस्को 30 मिनट में, और न्यूयॉर्क से शंघाई 39 मिनट में पहुंच सकता है। 

 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#दलल #स #अमरक #मनट #म #पहचग #Elon #Musk #न #कय #बड #दव
2024-11-17 15:51:32
[source_url_encoded