हिंदू संगठनों के प्रदर्शन करने पर दर्ज हुई एफआईआर
इस घटना की सूचना जैसी ही हिंदूवादी संगठनों को लगी। वह रविवार को विरोध प्रदर्शन करने के लिए थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की। पीड़ित की ओर से आरोप लगाया है कि एक महीने पहले जूनी इंदौर कॉलोनी में रहने वाले मुस्लिम युवकों ने राजेश कलमोदिया से मारपीट की थी। जिसके बाद राजेश ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी थी।
मुस्लिम युवकों ने परिवार को धमकाया
थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपियों ने राजेश और उसके परिवार को धमकाना शुरु कर दिया। एफआईआर में बताया गया है कि शुक्रवार को शादाब, रईस, इरफान, सोनू, सलीम, जल्लू, रिज्जू उर्फ रिजवान, रेहाना, मोना उर्फ हीना राजेश की पत्नी मीनाक्षी के पास पहुंचे और केस वापस लेने के लिए दवाब बनाने लगे।
समझौता नहीं हुआ तो घर के अंदर फेंका पटाखा
पीड़ित परिवार समझौते के लिए राजी नहीं हुआ। इसके बाद गुस्साए आरोपियों ने शनिवार की देर रात तीन बजे राजेश के घर में पटाखे फेंके और धमकी दी। जिससे घबराए राजेश ने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर लिखा दिया ये मकान बिकाऊ है।
Source link
#य #घर #बकऊ #ह #घर #क #दरवज #पर #ऐस #लखन #क #लए #कय #मजबर #हआ #हद #परवर #जन #news #house #sale #Hindu #family #forced #write #door #house
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-house-is-for-sale-why-hindu-family-forced-to-write-this-on-door-of-the-house-know-19159717