0

एमपी में शादी के मंडप में दुल्हन की पिटाई, ये है पूरा मामला | MP NEWS Bride Got Beaten in Mandap By Groom Girlfriend

देखें वीडियो-

शहर के मल्हारगंज क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था। शादी शुरू ही हुई थी कि तभी एक युवती वहां पहुंच गई शादी का विरोध करते हुए दुल्हन के साथ मारपीट कर दी। मंडप में अपने साथ हुई मारपीट के बाद दुल्हन मंडप से उठकर सीधे थाने पहुंची और लिखित में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें

एमपी में मां ही निकली 4 महीनों के जुड़वा मासूम बच्चों की कातिल, रोंगटे खड़े कर देने वाली है वजह

दुल्हन ने थाने में मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस युवती ने उसके साथ मारपीट की है वो दूल्हे की प्रेमिका है। दूल्हा व युवती की फैमिली पहले से टच में है और युवती दूल्हे के दोस्त की पत्नी है। जिसका कहना है कि उसकी एक बच्ची भी है। दुल्हन ने मारपीट करने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही ये भी कहा है वो और उसका होने वाला दूल्हा लगातार टच में थे फिर भी दूल्हे ने उससे ये बात छिपाई और उसे धोखा दिया।

यह भी पढ़ें

बीच बाजार में देखा पति का ऐसा रूप कि बीवी का बिखर गया ‘संसार’, 4 साल पहले हुई थी शादी

Source link
#एमप #म #शद #क #मडप #म #दलहन #क #पटई #य #ह #पर #ममल #NEWS #Bride #Beaten #Mandap #Groom #Girlfriend
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-bride-got-beaten-in-mandap-by-groom-girlfriend-19171120