0

अब घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस: सारथी परिवहन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है आवेदन; यह दस्तावेज जरुरी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब आमजन को परिवहन विभाग कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। जिले के लोग भी भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सारथी परिवहन पोर्टल, एप के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर लर्निंग ड्राइविंग ल

.

परिवहन विभाग के कार्यालय सहायक सीएस बाथम ने बताया कि आजकल लोग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सारथी पोर्टल, एप के माध्यम से लाइसेंस बनवा रहे हैं। यह भारत सरकार की साइट है। आधार से लाइसेंस बनाने के लिए आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए।

इसके लिए सारथी पोर्टल पर फॉर्म भरना पड़ता है। इसके बाद फीस कटती है। किसी भी पेमेंट गेट वे से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसी के साथ ऑनलाइन टेस्ट होता है, जिसमें 20 सवाल दिए जाते हैं। 20 में 12 सवाल पास करना जरूरी होता है। इसके बाद आवेदक अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 425 रूपए है, जबकि रिनीवल के लिए 634 और सुविधा के लिए अलग अलग फीस है। आवेदन के बाद किसी भी प्लेटफार्म से घर बैठे पेमेंट कर सकते हैं। वहीं परमानेंट लाइसेंस के लिए एक माह बाद उसी साइड से फिर से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद ऑफिस पहुंचकर टेस्ट देना होता है।

यह सेवाएं हुई ऑनलाइन

लर्निंग लाइसेंस, चालक लाइसेंस, नवीनीकरण, पता बदलने के लिए आवेदन, शिक्षार्थी लाइसेंस सारथी पोर्टल पर ही सारे दस्तावेज भी अपडेट किए जाते हैं। कम्प्यूटर के माध्यम से पोर्टल पर और मोबाइल के माध्यम से सारथी परिवहन एप से लाइसेंस बनाए जा सकते हैं।

#अब #घर #बठ #बनग #डरइवग #लइसस #सरथ #परवहन #परटल #क #मधयम #स #कर #सकत #ह #आवदन #यह #दसतवज #जरर #Burhanpur #News
#अब #घर #बठ #बनग #डरइवग #लइसस #सरथ #परवहन #परटल #क #मधयम #स #कर #सकत #ह #आवदन #यह #दसतवज #जरर #Burhanpur #News

Source link