पूरे मैच के दौरान कामेंट्री की व्यवस्था की गई थी.
रविवार को बिरसा मुंडा खेल मैदान में राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। 15 ओवर में राजस्व विभाग ने 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। वही राजस्व विभाग की टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 13 ओवर 6 विकेट के नुकसान चौका मारकर
.
राजस्व विभाग की टीम में कलेक्टर हर्ष सिंह, जिला पंचायत सी ई ओ अरुण कुमार सिंह, आई ए एस ऐश्वर्य वर्मा, राम प्रसाद मार्को, दीपक मरावी, विजय कोल, प्रियांशु पांडेय, मोलन पंद्राम,नवीन बर्मन, कुलदीप चौहान रहे। वही वन विभाग की टीम में डी एफ ओ पुनीत सोनकर, ध्रुव श्रीवास्तव, हरि ओम, सुदीप मिश्रा, राजकुमार, मुकेश, एस के जाटव, मनोज, आशीष सिसोदिया, इतेंद्र रहे।
एम्पायर की भूमिका में विवेक चक्रवर्ती,गणेश सरैया,प्रेम मसराम रहे।क्रिकेट मैच खेल के दौरान जिला खेल अधिकारी मोहम्मद अहमद खान,चेतराम अहिरवार मौजूद रहे।
कलेक्टर बोले फिटनेस के लिए खेल जरूरी,वन विभाग को दी बधाई
बिरसा मुंडा मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में वन विभाग की जीत पर कलेक्टर हर्ष सिंह ने बधाई दी।अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिटनेस के लिए खेल बहुत जरूरी है। साथ ही मनोरंजन भी हो जाता है।
वन विभाग एवं राजस्व विभाग के बीच मैच खेला गया।
#रजसव #और #वन #वभग #क #बच #करकट #मच #वन #वभग #न #रजसव #क #हरय #कलकटर #बल #फटनस #क #लए #खल #जरर #Dindori #News
#रजसव #और #वन #वभग #क #बच #करकट #मच #वन #वभग #न #रजसव #क #हरय #कलकटर #बल #फटनस #क #लए #खल #जरर #Dindori #News
Source link