SpaceX के Starship ने अंतरिक्ष में अपनी पहली उड़ान भरी जो सफल रही। स्पेसक्राफ्ट ने अंतरिक्ष में जाकर धरती की ऐसी तस्वीरें खींची हैं जो सभी का ध्यान खींच रही हैं। फोटो बहुत ही खूबसूरत हैं। इनमें पृथ्वी का कर्व भी दिखता है। फोटो एकदम क्लियर हैं जैसे सुपर HD क्वालिटी में ली गई हों। स्टारशिप ने गुरूवार को अपनी पहली सफल उड़ान पूरी की जो कि इसका तीसरा प्रयास था। इसे दुनिया का सबसे पावरफुल रॉकेट कहा जा रहा है। हालांकि वापस लौटते समय स्टारशिप हिंद महासागर में कहीं खो गया। लेकिन ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। देखें-
कहा गया है कि स्टारशिप पर लगे हाई डेफिनिशन (HD) कैमरा से यह फुटेज ली गई है। इसमें अर्थ कर्व भी नजर आ रहा है। कहा गया है कि फोटो लेते समय स्टारशिप की स्पीड 26 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा पहुंच चुकी थी। नासा के एडमिन बिल नेल्सन ने भी स्पेसएक्स को इस सफलता पर बधाई दी। स्टारशिप 397 फीट लम्बा है जो कि स्टैच्यू ऑफर लिबर्टी से भी 90 फीट ज्यादा है। इसका पहला टेस्ट अप्रैल 2023 में किया गया था लेकिन उस वक्त स्टारशिप अपने स्टेज अलग करने में नाकामयाब रहा था और यह मैक्सिको की खाड़ी में नष्ट कर दिया गया।
पिछले साल नवंबर में इसका दूसरा टेस्ट हुआ लेकिन थोड़े सुधार दिखाने के बाद आखिर में यह सागर के ऊपर ब्लास्ट हो गया। स्टारशिप का एक रॉकेट बनाने में स्पेसएक्स 9 करोड़ डॉलर खर्च करती है। एलन मस्क का कहना है कि स्टारशिप मल्टीप्लेनेटरी यात्राओं का गवाह बनेगा। नासा 2026 में चांद मिशन की तैयारी कर रही है। जबकि चीन 2030 में ऐसा ही एक मिशन प्लान कर रहा है। ऐसे में स्पेसएक्स अपने स्पेसक्राफ्ट का प्रदर्शन कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#हजर #कलमटर #परतघट #क #सपड #पर #उड #Elon #Musk #क #Starship #खच #पथव #क #अदभत #तसवर
2024-03-17 03:54:54
[source_url_encoded