0

‘तू जानता है मैं कौन हूं’… एमपी के रतलाम में झोपड़ी वाले विधायक से सरकारी डॉक्टर ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सैलानी विधायक और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के बीच बहस हो गई। विधायक का आरोप है कि अस्पताल में मरीजों का इलाज करने में लापरवाही हो रही है। डॉक्टर को इसकी शिकायत की गई तो गाली-गलौज करने लगे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 06 Dec 2024 10:11:36 AM (IST)

Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 10:24:16 AM (IST)

वायरल वीडियो में डॉक्टर, विधायक और उनके समर्थक नजर आ रहे हैं।

HighLights

  1. सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ बदसलूकी
  2. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में शिकायत
  3. विधायक ने बनाया डॉक्टर का वीडियो, हुआ वायरल

नईदुनिया, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में विधायक के साथ सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की बदसलूकी का मामला सामने आया है। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का आरोप है कि जब वे कुछ लोगों के लिए इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल गए, तो वहां मौजूद डॉक्टर सीपीएम राठौर ने बदसलूकी की।

खुद विधायक ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले झोपड़ी में रहने के कारण ‘झोपड़ी वाले विधायक’ के नाम से चर्चित डोडियार का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती उनके कुछ लोगों का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है।

naidunia_image

(कमलेश्वर डोडियार ने एक्स पर लिखा)

इसी विषय पर बात करने और अपने लोगों से मिलने वे जिला अस्पताल गए थे। यहां उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सीपीएम राठौर से बात की। इस पर डॉक्टर भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।

डोडियार ने अपना परिचय सैलाना विधायक के रूप में दिया तो डॉक्टर ने कहा कि तू जानता है मैं कौन हूं। इसके दौरान अस्पताल में गहमागहमी का माहौल बन गया। बाद में विधायक ने स्टेशन रोड थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी डॉक्टर की सफाई नहीं आई है।

naidunia_image

(कमलेश्वर डोडियार – फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें… रतलाम में तीन बच्चों को पीटने का वीडियो वायरल, इनसे लगवाए धार्मिक नारे

स्वास्थ्य केंद्र में 40 पलंग की व्यवस्था की जाए, लिखा पत्र

इस बीच, नईदुनिया में गुरुवार को ‘नसबंदी के लिए आई महिलाओं को बरामदे में सोना पड़ा’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आयुक्त लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी, सीएमएचओ आनंद चंदेलकर को पत्र लिखा।

पत्र में बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र से जुड़ा है। यहां महिला नसबंदी ऑपरेशन के लिए पर्याप्त संख्या में पलंग व्यवस्था नहीं है। मात्र 12 पलंग है।इसके कारण नसबंदी कराने आई महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक दिन में 40-50 महिलाएं नसबंदी कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुंच रही है, लेकिन पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण जिन महिलाओं की नसबंदी कर दी जाती है, उन्हें जमीन पर ही लेटना पड़ता है। कई बार तो उन्हें नसबंदी के उपरांत एंबुलेंस से उनके घर पर भी नहीं छोड़ जाता है।

यह भी पढ़ें…शुगर लेवल मेंटेन करने से लेकर कैंसर तक से बचाती है कालीमिर्च

इस कारण नसबंदी के कई ऑपरेशन फेल हो सकते हैं। इस लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रचलित महिला नसबंदी आपरेशन के लिए पर्याप्त संख्या में 40 पलंग व आपरेशन थियेटर में पर्याप्त साफ-सफाई व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए जाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-you-know-who-i-am-govt-doctor-misbehaves-with-hut-mla-of-sailana-kamleshwar-dodiyarin-ratlam-video-goes-viral-8371431
#त #जनत #ह #म #कन #ह #एमप #क #रतलम #म #झपड #वल #वधयक #स #सरकर #डकटर #न #क #बदसलक #वडय #वयरल