0

Elon Musk के रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करने से Twitter के न्यूट्रल होने पर उठे सवाल

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk के Twitter का इस्तेमाल अमेरिका में Republican पार्टी का प्रचार करने के लिए करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मस्क ने हाल ही में ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदा था। उन्होंने अमेरिका के मध्यावधि चुनाव के लिए मतदाताओं से ट्विटर पर रिपब्लिकन पार्टी को वोट देने की अपील की है। 

टेक कंपनियों के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स राजनीतिक बहस से दूर रहते हैं जिससे उनकी कंपनियों पर किसी विशेष राजनीतिक दल का पक्ष लेने का आरोप न लगे। मस्क इससे पहले भी अपने राजनीतिक विचार बताते रहे हैं। हालांकि, उनके इस बार एक पार्टी का सीधे समर्थन करने से ट्विटर के निष्पक्ष रहने की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।  Associated Press की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्वीट कर कहा है, “प्रेसिडेंट के डेमोक्रेटिक होने के कारण मैं रिपब्लिकन पार्टी के लिए मतदान करने की सलाह देता हूं।” मस्क इससे पहले अमेरिकी सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं। इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव मस्क ने कहा था कि अमेरिकी सरकार उनकी कंपनी को पसंद नहीं करती। 

इस बारे में सोशल मीडिया और राजनीति का अध्य्यन करने वाली Syracuse University की प्रोफेसर Jennifer Stromer-Galley ने कहा, “ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स केवल कंपनियां नहीं हैं। यह केवल एक बिजनेस नहीं है। यह हमारा डिजिटल सार्वजनिक स्थान भी है। ऐसा लग रहा है कि यह प्राइवेटाइज हो रहा है। जब इन कंपनियों के चीफ किसी विशेष पक्ष की ओर इशारा करते हैं तो उससे हमारे लोकतंत्र को नुकसान हो सकता है।” 

Musk ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कंपनी में बड़े बदलाव की शुरुआत की है। उन्होंने कंपनी में बड़ी संख्या में स्टाफ की छंटनी की है। Twitter ने अपने iOS ऐप के लिए एक अपडेट रिलीज किया है जिसके साथ कुछ बदलाव वाले नए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को भी प्रस्तुत किया गया है। Musk इस सब्सक्रिप्शन का अपने ट्वीट्स के जरिए प्रचार रहे हैं। Twitter Blue के सब्सक्राइबर्स को उनके प्रोफाइल पर ऑटोमैटिक तरीके से ब्लू चेकमार्क मिलेगा, जो पहले केवल कॉरपोरेट्स, सेलेब्रिटीज और प्रसिद्ध व्यक्तियों के वेरिफाइड एकाउंट्स को दिया जाता था। ब्लू टिक के लिए ट्विटर यूजर्स को अमेरिका में 7.99 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा। मस्क ने संकेत दिया है कि अन्य देशों में लोगों की परेचिंग पावर के इसका चार्ज तय किया जाएगा।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Social media, Dispute, Elon Musk, Republican, Market, Charge, Tesla, Price, Twitter, Election, America

संबंधित ख़बरें

Source link
#Elon #Musk #क #रपबलकन #परट #क #समरथन #करन #स #Twitter #क #नयटरल #हन #पर #उठ #सवल
2022-11-08 12:39:37
[source_url_encoded