0

सावधान: 400 ऐप्स चुरा रहे हैं आपका Facebook डेटा! Meta ने Google और Apple को किया अलर्ट

Meta ने अपने Facebook यूजर्स को उन खतरनाक Android और iOS ऐप्स के बारे में चेतावनी दी है, जिनका उद्देश्य यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स चोरी करना और उनके अकाउंट को हैक करना है। टेक दिग्गज का दावा है कि उसके द्वारा पता लगाए गए 400 से अधिक ऐसे खतरनाक ऐप्स आधिकारिक Apple और Google ऐप स्टोर में उपलब्ध हैं। कंपनी ने इनके बारे में ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल कंपनियों Google और Apple को सूचित कर दिया है और दोनों कंपनियों ने कथित तौर पर इनपर कार्रवाई भी कर दी है।

Bloomberg के Jack Gillum की रिपोर्ट कहती है कि Meta ने Android और iOS के ऐप स्टोर में मौजूद 400 खतरनाक ऐप्स का पता लगाया है, जो यूजर्स का डेटा चोरी कर सकते हैं। कंपनी ने इस बारे में Google और Apple दोनों कंपनियों को सूचित भी किया है। Meta ने बयान में कहा, “हमने इस खतरे के खिलाफ अपने सामूहिक बचाव को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए उद्योग के साथियों, सुरक्षा शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं के साथ अपने निष्कर्ष साझा किए हैं।”

Mark Zuckerberg की कंपनी उन फेसबुक यूजर्स की भी मदद कर रही है, जो अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं। मैलवेयर वाले ये ऐप आकर्षक फीचर्स जैसे फोटो एडिटिंग, गेम एन्हांसमेंट, बिजनेस टूल्स, वीपीएन हैक्स आदि के नाम से खुद को प्रदर्शित करते हैं। रिपोर्ट आगे बताती है कि Meta द्वारा Apple और Google को अलर्ट करने के बाद, इन 400 खतरनाक ऐप्स को उनके संबंधित ऑनलाइन स्टोर से हटा लिया गया था।

मेटा ने कहा है कि यह संभावित पीड़ितों को बताएगी कि वे कैसे “फिर से अटैक” झेलने से बच सकते हैं। इसके लिए कंपनी यूजर्स को यह समझा रही है कि कैसे समस्याग्रस्त ऐप्स को बेहतर तरीके से स्पॉट किया जा सकता है, जो कि फेसबुक या अन्य अकाउंट के लिए क्रेडेंशियल्स की चोरी करते हैं। कंपनी का कहना है कि मेटा सिस्टम से खतरनाक गतिविधि हुई हैं और यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरी नहीं कि सभी 1 मिलियन लोगों के पासवर्ड से समझौता हुआ हो।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#सवधन #ऐपस #चर #रह #ह #आपक #Facebook #डट #Meta #न #Google #और #Apple #क #कय #अलरट
2022-10-13 12:38:49
[source_url_encoded