18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीवी शो अनुपमा इन दिनों चर्चा में बना है। शो से मेकर्स ने रातों रात लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को निकाल दिया। इस बात का खुलासा खुद अलीशा ने किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने शो को नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें निकाला गया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने रूपाली गांगुली को इस पूरे मामले का जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल, अलीशा परवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अनुपमा शो के कुछ एपिसोड्स के क्लिप्स थे। इसके कैप्शन में अलीशा ने लिखा, ‘मैंने शो नहीं छोड़ा, मुझे बदला गया। यह मेरे लिए बहुत कठिन था। जब आप अपना पूरा प्यार, ताकत, खुशी, सब कुछ अपने किरदार में लगाते हैं और फिर अचानक बिना बताए आपको बदल दिया जाता है, तो यह दिल तोड़ने जैसा लगता है। लेकिन मैं मुस्कुरा रही हूं क्योंकि आप सभी का प्यार और सपोर्ट है। हमेशा आपकी राही। इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद।’
अलीशा के पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘आपको और ताकत मिले,’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमेशा हमारी राही आप ही हैं,’ जबकि कुछ लोगों ने रूपाली गांगुली को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें, अनुपमा टीवी का नंबर वन शो रहा है। कुछ समय पहले शो में लीप आया था। इसके बाद शो की लगभग पूरी कास्ट बदल दी गई थी। शो में अलीशा परवीन को फीमेल लीड का रोल मिला। वह शो में रुपाली गांगुली (अनुपमा) की बेटी के रोल में नजर आई थीं।
Source link
#अनपम #श #छडन #पर #अलश #परवन #न #तड #चपप #बल #मन #श #नह #छड #बलक #नकल #गय #फस #न #रपल #गगल #क #ठहरय #जममदर
2024-12-25 05:07:34
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Falisha-parveen-says-she-didnt-quit-but-replaced-in-anupamaa-134180519.html