0

Xiaomi ने पालतू जानवरों के लिए लॉन्च किया स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर; 15 दिन तक साफ रखता है पानी, फोन से होता है कंट्रोल!

Xiaomi ने पालतू जानवरों के लिए स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लॉन्च किया है। नया पेट वाटर डिस्पेंसर Mijia लाइनअप के तहत पेश किया गया है। यह 3-लीटर क्षमता के सात आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें चार स्टेज का फिल्ट्रेशन सिस्टम मिलता है, जो पानी को पीने के लिए साफ बनाता है। यह पेट की जरूरत के हिसाब से सिंगल रीफिल में 15 दिनों तक चल सकता है। इसमें पानी के निकलने के अलग-अलग मोड मिलते हैं। डिस्पेंसर लो-नॉइस ऑपरेशन देने का दावा करता है।

Xiaomi Mijia Smart Pet Dispenser 2 (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) को चीन में लॉन्च किया गया है। देश में इसकी कीमत 199 युआन (करीब 2,300 रुपये) रखी गई है। यह केवल सफेद रंग में आता है। क्योंकि यह फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है, तो इसमें यूजर्स को समय-समय पर फिल्टर कार्ट्रेज को बदलना होगा, जिसकी कीमत 39 युआन (करीब 450 रुपये) है। प्रोडक्ट चीन में Xiaomi Mall के साथ-साथ JD.com, Tmall, Xiaomi Youpin आदि पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Mijia Smart Pet Dispenser 2 की खासियतों की बात करें, तो जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक स्मार्ट डिस्पेंसर है, जो अपने आप पानी को डिस्पेंस करता है। इसे स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है और यूजर अपनी जरूरत के अनुसार, इसे ऑपरेट कर सकता है। वाटर डिस्पेंसर की क्षमता 3-लीटर है और कंपनी का कहना है कि पेट की जरूरत के हिसाब से यह सिंगल रीफिल पर ज्यादा से ज्यादा 15 दिन तक चल सकता है।

इसमें चार स्टेज का फिल्ट्रेशन सिस्टम मिलता है, जो पानी को साफ रखने का काम करता है। इसमें पानी निकलने के अलग-अलग मोड्स हैं, जिसे यूजर सेलेक्ट कर सकता है। इनमें स्टेडी फ्लो, बब्लिंग फाउंटेन, जेंटल स्ट्रीम शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह लो-नॉइस ऑपरेशन देता है।

वाटर डिस्पेंसर IPX7 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है, जिससे इसे धोना भी आसान हो जाता है। इसमें 4000mAh बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 100 दिन का बैकअप देने का दावा करती है। Xiaomi के बिल्ट-इन इंटेलिजेंट इकोसिस्टम के साथ यूजर इसे Xiaomi Home ऐप से कंट्रोल कर सकता है।

Source link
#Xiaomi #न #पलत #जनवर #क #लए #लनच #कय #समरट #वटर #डसपसर #दन #तक #सफ #रखत #ह #पन #फन #स #हत #ह #कटरल
2024-12-25 16:12:06
[source_url_encoded