गुना सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 और 10 जनवरी का 9 और 10 जनवरी को अशोकनगर पहुंचेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि सिंधिया 9 जनवरी को रात 8:45 बजे पिछोर से सड़क मार्ग से चंदेरी पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश
.
इसके बाद सुबह 11:45 बजे चंदेरी से रवाना होकर दोपहर 1:15 बजे अशोकनगर पहुंचेंगे। अशोकनगर के गुना रोड स्थित कस्तूरी गार्डन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2:45 बजे कस्तूरी गार्डन से रवाना होकर 3:00 से 4:15 बजे तक रेलवे स्टेशन अशोकनगर पर बीना मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे सड़क मार्ग से गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरे के दौरान सिंधिया विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा करेंगे और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
#द #दवसय #दर #पर #अशकनगर #आएग #जयतरदतय #सधय #जनवर #क #चदर #पहचग #बन #मम #टरन #क #हर #झड #दखएग #Ashoknagar #News
#द #दवसय #दर #पर #अशकनगर #आएग #जयतरदतय #सधय #जनवर #क #चदर #पहचग #बन #मम #टरन #क #हर #झड #दखएग #Ashoknagar #News
Source link