0

भारत से टकराव, जस्टिन ट्रूडो का पतन! कनाडाई PM के इस्तीफे की 5 बड़ी वजह

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी और विपक्ष के दबाव में इस्तीफा देने का फैसला किया। भारत-विवाद, गिरती अर्थव्यवस्था, और पार्टी में असंतोष ने उनकी स्थिति कमजोर कर दी थी। पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद से उनका विरोध तेज हो गया था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 06 Jan 2025 10:28:31 PM (IST)

Updated Date: Mon, 06 Jan 2025 10:28:31 PM (IST)

भारत से टकराव, जस्टिन ट्रूडो का पतन! कनाडाई PM के इस्तीफे की 5 बड़ी वजह
सर्वेक्षणों में कंजर्वेटिव्स से हार के डर ने दबाव बढ़ाया।

HighLights

  1. जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष पद भी छोड़ेंगे।
  2. विवाद और गिरती अर्थव्यवस्था ने ट्रूडो की स्थिति कमजोर।
  3. वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे से बढ़ा था विरोध।

एजेंसी, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। लिबरल पार्टी के अध्यक्ष पद से भी वह त्यागपत्र देंगे। हालांकि, पार्टी के नए नेता के चुने जाने तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे। ट्रूडो को पार्टी के भीतर और विपक्षी सांसदों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया।

भारत विवाद और गिरती लोकप्रियता

ट्रूडो की मुश्किलें भारत के खिलाफ दिए गए बयानों के बाद बढ़ी। उन पर आरोप लगा कि वह देश की घरेलू चुनौतियों, गिरती अर्थव्यवस्था, और पार्टी में असंतोष से ध्यान भटकाने के लिए भारत पर आरोप लगा रहे हैं। उनकी नीतियों पर सवाल उठाने वालों में उनकी ही पार्टी के कई सांसद शामिल हैं।

क्रिस्टिया फ्रीलैंड का इस्तीफा: बड़ी वजह

पहले कनाडा की पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे ने ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका दिया। क्रिस्टिया ने ट्रूडो की आर्थिक रणनीति और अमेरिकी टैरिफ से निपटने के तरीकों पर असहमति जताते हुए पद छोड़ा। इसके बाद से पार्टी के सांसद सीन केसी और केन मैकडोनाल्ड जैसे नेताओं ने सार्वजनिक रूप से ट्रूडो को पद छोड़ने की मांग की थी।

चुनावी हार का डर

सर्वेक्षणों में लिबरल पार्टी को अक्टूबर के चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी से करारी हार का सामना करने का अनुमान है। इससे पार्टी पर दबाव बढ़ा कि वह चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन करे। ट्रूडो ने 2013 में लिबरल पार्टी का नेतृत्व संभालते हुए पार्टी को संकट से उबारा था।

Source link
#भरत #स #टकरव #जसटन #टरड #क #पतन #कनडई #क #इसतफ #क #बड #वजह
https://www.naidunia.com/world-justin-trudeau-downfall-due-to-conflict-with-india-5-big-reasons-for-canadian-pm-resignation-8375239