शारीरिक प्रवीणता की जांच करते हुए।
सागर के बहेरिया स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है। कड़ाके की सर्दी में देशभक्ति का जज्बा लिए युवा 8 डिग्री तापमान दौड़ रहे हैं। भर्ती रैली के दूसरे दिन भिंड जिले के युवाओं ने दौड़ में भाग लिया। जिसमें से 299 अभ्यर्थी ने की
.
दौड़ में पास उम्मीदवारों को इस के बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्रवाई और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिला प्रशासन और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती रैली के तीसरे दिन 8 जनवरी बुधवार को भिंड के 533, निवाड़ी के 132 और शिवपुरी जिले के 624 कुल 1289 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि अग्निवीर भर्ती के लिए 10 जिलों से 500 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। भर्ती के पहले शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर कुल 10 जिलों के 8914 उम्मीदवारों ने सीईई परीक्षा पास की है।
भर्ती रैली में अग्निवीर बनने दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थी।
पहले दिन 371 अभ्यर्थियों ने पास की थी दौड़ अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पहले दिन ग्वालियर, दतिया और निवाड़ी जिले के 1285 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी हुए थे। जिसमें से 957 उम्मीदवार उपस्थिति हुए थे। उम्मीदवारों ने एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई। पहले दिन की भर्ती में तीन जिलों के 371 युवाओं ने दौड़ पास की। दौड़ के बाद उनका अन्य मापदंडों पर भी परीक्षण किया गया।
![भर्ती रैली में शारीरिक मापदंडों की प्रक्रिया कराते हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/07/a-4-2_1736272164.jpeg)
भर्ती रैली में शारीरिक मापदंडों की प्रक्रिया कराते हुए।
निगम ने अभ्यर्थियों को शुरू की मोबाइल रसोई सागर में 13 जनवरी तक चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सागर नगर निगम ने विशेष भोजन व्यवस्था की है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर दीनदयाल रसोई योजना के तहत मोबाइल रसोई सेवा वाहन के माध्यम से अभ्यर्थियों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस व्यवस्थआ से अभ्यर्थियों को आसानी से भोजन उपलब्ध हो सकेगा।
![निगम ने मोबाइल रसोई सेवा वाहन अभ्यर्थियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने में लगाया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/07/e2e2d903-23ea-4b91-91ba-f84100bbc4ce_1736272256.jpg)
निगम ने मोबाइल रसोई सेवा वाहन अभ्यर्थियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने में लगाया।
#कड़क #क #सरद #म #अगनवर #बनन #क #लए #परकष #सन #म #जन #डगर #तपमन #म #लगई #दड़ #तसर #दन #अभयरथ #हग #शमल #Sagar #News
#कड़क #क #सरद #म #अगनवर #बनन #क #लए #परकष #सन #म #जन #डगर #तपमन #म #लगई #दड़ #तसर #दन #अभयरथ #हग #शमल #Sagar #News
Source link