0

भोपाल में टाइगर का मूवमेंट, बछड़े को बनाया शिकार: चंदनपुरा में अचानक कार के सामने आया बाघ; पेड़ से जा टकराई स्कॉर्पियो – Bhopal News

टाइगर के मूवमेंट के बारे में बताते प्रत्यक्षदर्शी राजेश जैन।

भोपाल के चंदनपुरा में टाइगर ने एक गाय का शिकार किया है। इससे पहले दो टाइगर एक कार (स्कॉर्पियो) के सामने अचानक आ गए। जिससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई। बाघ के मूवमेंट और गाय के शिकार के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद

.

कार के पेड़ से टकराने का मामला शुक्रवार सुबह का है। जागरण लेक सिटी के पास सड़क पर टाइगर का मूवमेंट रहा। प्रत्यक्षदर्शी राजेश जैन ने बताया कि इलाके में दो टाइगर घूम रहे हैं। इनमें एक छोटा है, जबकि दूसरा अच्छी कदकाठी का। जागरण लेक सिटी के पास दोनों घूमते हुए सड़क पर आ गए। इससे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

टाइगर ने चंदनपुरा में एक गाय का भी शिकार किया है।

वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट बता दें कि वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगर का मूवमेंट रहता है। इस इलाके में कई बाघ है। मदरबुल फार्म में बाघ गायों का शिकार भी कर चुके हैं।

टाइगर देखकर आंखें बंद हो जाती है प्रत्यक्षदर्शी जैन ने बताया, टाइगर देखकर डर के मारे आंखें बंद हो जाती है। स्कार्पियो ड्राइवर भी डर गया और इस कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। राजेश कुछ दूर मॉर्निंग वॉक करके लौट रहे थे।

यह स्कार्पियो पेड़ से टकराई।

यह स्कार्पियो पेड़ से टकराई।

इलाके में चार दिन से मूवमेंट बाघ मित्र राशिद नूर ने बताया कि चंदनपुरा, जागरण लेक सिटी के पास, मदरबुल फार्म के आसपास के इलाकों में पिछले चार दिन से टाइगर का मूवमेंट है। ये टाइगर सड़क पर भी आ रहे हैं। दूसरी ओर, यहां पर लापरवाही बरती जा रही है। हर रोज दर्जनों की संख्या में डंपर निकल रहे हैं। वहीं, निगम ने इलाके में स्ट्रीट लाइट भी लगा दी। जिससे लोग अब ज्यादा संख्या में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकल रहे हैं। इससे डर है कि बाघ और इंसान के बीच कहीं आमना-सामना न हो जाए।

#भपल #म #टइगर #क #मवमट #बछड़ #क #बनय #शकर #चदनपर #म #अचनक #कर #क #समन #आय #बघ #पड़ #स #ज #टकरई #सकरपय #Bhopal #News
#भपल #म #टइगर #क #मवमट #बछड़ #क #बनय #शकर #चदनपर #म #अचनक #कर #क #समन #आय #बघ #पड़ #स #ज #टकरई #सकरपय #Bhopal #News

Source link