मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में आज चित्रकूट के डेवलपमेंट प्लान पर चर्चा करेंगे और मंत्रियों के साथ चित्रकूट के विकास को लेकर बुलाई गई बैठक में लिए गए निर्णय साझा करेंगे। इसके अलावा नई आबकारी नीति के फैसले को भी कैबिनेट में चर्चा के बाद म
.
इसके साथ ही बैठक में अगले माह होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों और निवेश नीति में किए जाने वाले बदलावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सीएम के निवेशकों को आमंत्रित करने जापान दौरे पर भी बैठक में जानकारी दी जाएगी।
मोहन कैबिनेट की वर्ष 2025 की आज दूसरी बैठक होने वाली है। इस बैठक में 28 जनवरी तक जिलों में मनाए जाने वाले आनंद उत्सव को लेकर सीएम मंत्रियों के साथ विचार करेंगे और प्रभार के जिलों में दौरे के दौरान विभागीय समीक्षा के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देश देंगे।
बता दें अगले माह 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया भोपाल आकर बैठक लेने वाले हैं। दो दिन तक चलने वाली बैठकों में केंद्र से लिए जाने वाले बजट को लेकर भी मंत्रियों की तैयारी पर बैठक में चर्चा होना तय है। साथ ही आगामी वित्त बजट को लेकर भी वित्त विभाग योजनाओं पर प्रस्ताव दे सकता है।
#महन #कबनट #क #दसर #बठक #आज #मतरय #क #सथ #सझ #हग #चतरकट #वकस #क #फसल #जआईएस #क #तयरय #पर #फकस #Bhopal #News
#महन #कबनट #क #दसर #बठक #आज #मतरय #क #सथ #सझ #हग #चतरकट #वकस #क #फसल #जआईएस #क #तयरय #पर #फकस #Bhopal #News
Source link