क्लर्क गिरीश वाष्पे ने कार्यकर्ताओं से 39,250 रुपए की वसूली की।
डिंडौरी में महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ क्लर्क गिरीश वाष्पे का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।
.
दरअसल, लगभग 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगल दिवस कार्यक्रम के लिए मिलने वाली 1500 रुपए की राशि से अवैध वसूली की शिकायत की थी। अपर कलेक्टर की जांच में पाया गया कि क्लर्क गिरीश वाष्पे ने कार्यकर्ताओं से 39,250 रुपए की वसूली की। वहीं परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले ने कार्यकर्ताओं से 43,500 रुपए की वसूली की।
परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले छुट्टी पर चली गई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में क्लर्क को कार में बैठकर कार्यकर्ताओं से पैसे लेते और गिनते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कार्यकर्ता बता रही हैं कि 25 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं से 1500 रुपए और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से 500 रुपए वसूले गए।
शाहपुर आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता जानकी ने बताया कि
मंगल दिवस कार्यक्रम के लिए मिलने वाली राशि से वे अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई जैसे कार्यक्रम आयोजित करती थीं। लेकिन इस बार उनसे दरी, चटाई और बाल्टी के नाम पर पैसे वसूले गए।
मामले में कलेक्टर ने क्लर्क को निलंबित करने के साथ-साथ परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा है।
#डडर #क #महलबल #वकस #वभग #क #कलरक #ससपड #आगनबड #करयकरतओ #स #हजर #क #वसल #क #वडय #वयरल #परयजन #अधकर #भ #दष #Dindori #News
#डडर #क #महलबल #वकस #वभग #क #कलरक #ससपड #आगनबड #करयकरतओ #स #हजर #क #वसल #क #वडय #वयरल #परयजन #अधकर #भ #दष #Dindori #News
Source link