0

यात्री ध्यान दें, मालवा झेलम सहित 8 ट्रेन कैंसिल: कटरा-कश्मीर जाने वालों को फरवरी में होगी असुविधा, इन तिथियों पर सेवाए बाधित – Bhopal News

अगर आप वैष्णो देवी कटरा या कश्मीर में जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट एवं यार्ड कनेक्शन का कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला रेलवे ने लिया है। इ

.

इन ट्रेनों की सेवा रहेगी प्रभावित: जानें तारीखें और डिटेल्स

  • 12751 नांदेड – जम्मू तवी एक्सप्रेस निरस्त तिथियां: 21 फरवरी और 28 मार्चकुल 2 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।
  • 12752 जम्मू तवी – नांदेड एक्सप्रेस निरस्त तिथियां: 23 फरवरी और 02 मार्चकुल 2 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।
  • 11077 पुणे जं. – जम्मू तवी एक्सप्रेस निरस्त तिथियां: 17 फरवरी से 04 मार्चकुल 16 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।
  • 11078 जम्मू तवी – पुणे जं. एक्सप्रेस निरस्त तिथियां: 19 फरवरी से 06 मार्चकुल 16 ट्रिप के लिए सेवा बाधित।

8 ट्रेनों को किया निरस्त।

  • 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 01 से 05 मार्च तक कुल 5 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
  • 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 03 मार्च से 07 मार्च तक कुल 5 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
  • 22705 तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 14, 21, 28 जनवरी, 04 11, 18 फरवरी और 25 फरवरी को कुल 7 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
  • 22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 फरवरी को कुल 7 ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fpassengers-travelling-to-katra-kashmir-by-train-will-be-able-to-travel-in-february-134308892.html
#यतर #धयन #द #मलव #झलम #सहत #टरन #कसल #कटरकशमर #जन #वल #क #फरवर #म #हग #असवध #इन #तथय #पर #सवए #बधत #Bhopal #News