दरअसल, अप्रैल में राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित एक विधेयक को कानून में बदल दिया गया था। इस कानून के तहत चीन के ByteDance (टिकटॉक मालिक) को 19 जनवरी को अमेरिका में बैन का सामना करना होगा। TikTok के पास इस कानून के चलते अमेरिका में इस वक्त एक ही विकल्प है। वह यह कि कंपनी स्वयं को किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे। अगर वो ऐसा नहीं करती है तो उसे अमेरिकी मार्केट से जाना होगा। अमेरिका में टिकटॉक के 170 मिलियन (लगभग 17 करोड़) यूजर्स हैं।
इस कानून का असर TikTok पर अब देखने को मिल रहा है। Apple Hub के अनुसार, अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को हटाया जा चुका है। इसी के साथ Google Play Store से भी ऐप गायब हो गया है। अमेरिका में कई यूजर्स को TikTok ओपेन करने के बाद ऑफलाइन का मैसेज नजर आया। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप से ऐप को काफी उम्मीदें हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प इस मामले में कुछ राहत दे सकते हैं।
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपना पदभार संभालने जा रहे हैं, जिसके बाद वे TikTok को राहत दे सकते हैं जो कि 90 दिनों तक की हो सकती है। हालांकि ट्रंप की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही ट्रंप इस बारे में अंतिम फैसला लेते हैं वे स्वयं ही इसी घोषणा कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#TikTok #अमरक #म #हआ #बद #Apple #Google #न #भ #पलसटर #स #हटय
2025-01-19 06:41:23
[source_url_encoded