0

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी: चेक बाउंस से जुड़ा है मामला; हत्या का भी लग चुका है आरोप

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी: चेक बाउंस से जुड़ा है मामला; हत्या का भी लग चुका है आरोप

ढाका10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शाकिब अल हसन को बांग्लादेशी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। रविवार को राजधानी ढाका के एक कोर्ट ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर को दो चेक बाउंस होने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

शाकिब के अलावा इस वारंट में तीन अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही अवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब विदेश में रह रहे हैं। करीब 6 महीने पहले शाकिब के ऊपर हत्या का आरोप भी लग चुका है।

मुख्य मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट मांगी कोर्ट के मुख्य मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया और पुलिस से 24 मार्च को आदेश पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

उन्होंने कहा, वारंट इसलिए जारी किया गया क्योंकि शाकिब, जो एक कृषि फॉर्म के अध्यक्ष भी हैं। बाउंस चेक के पूर्व मामले में कोर्ट आदेश अनुसार अदालत में पेश नहीं हुए थे। उसी फार्म के डायरेक्टर गाजी शाहगीर हुसैन के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है।

यह फोटो संसद का चुनाव लड़ने के समय एक सभा का है, जहां शाकिब पहुंचे थे।

यह फोटो संसद का चुनाव लड़ने के समय एक सभा का है, जहां शाकिब पहुंचे थे।

क्या है पूरा मामला ? 15 दिसंबर 2024 को शाकिब अल हसन का नाम चेक बाउंस केस में आया था। इसके बाद 18 दिसंबर को कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के बाद उन्हें 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था।

IFIC बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की तरफ से मामला दर्ज कराया था, जिसमें शाकिब और तीन लोगों पर दो अलग-अलग चेकों के माध्यम से 41.4 मिलियन बांग्लादेशी टका (2.95 करोड़ रुपए) ट्रांसफर न करने की वजह से आरोप लगाया गया।

भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेला शाकिब अल हसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 के आखिर में भारत के खिलाफ कानपुर में खेला था। संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की वजह से उन्हें सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है।

अमेरिका में रह रहे शाकिब को बांग्लादेशी पार्टी अवामी लीग ने 7 जनवरी, 2024 को सांसद के रूप में चुना था। उनके खिलाफ इंटरनेशनल फाइनेंस इन्वेस्टमेंट एंड कॉमर्स (IFIC) बैंक ने मामला दर्ज किया था।

शाकिब ने तीनों फॉर्मेट खेले 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के लिए 67 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान शाकिब ने टेस्ट में 4505 रन बनाने के साथ 237 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल में शाकिब के नाम पर 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं। जबकि टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2551 रन और 149 विकेट चटकाए हैं।

शाकिब पर लगा है हत्या का आरोप शाकिब अल हसन के ऊपर 6 महीने पहले हत्या में शामिल होने का आरोप लगा था। उस समय बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थीं।

इन्हीं में से एक स्टूडेंट (रुबेल) की हत्या का आरोप शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा था। स्टूडेंट की 5 अगस्त को फायरिंग में मौत हो गई थी। बाद में स्टूडेंट के पिता ने ढाका में FIR दर्ज कराई थी।

स्टूडेंट की हत्या के दौरान शाकिब अल हसन कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग खेल रहे थे।

स्टूडेंट की हत्या के दौरान शाकिब अल हसन कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग खेल रहे थे।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#बगलदश #करकटर #शकब #अल #हसन #क #खलफ #अरसट #वरट #जर #चक #बउस #स #जड #ह #ममल #हतय #क #भ #लग #चक #ह #आरप