भिंड| शहर के वीरेंद्र नगर में खराब बिजली की लाइन ठीक करने पहुंचे लाइनमैन हेल्पर को अचानक बिजली खंभे पर चढ़ने के बाद जोरदार करंट लग गया। करंट लगने से कर्मचारी सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। जानकारी के अनुसार सुनील 35 साल पुत्र मोहर
.
आउटसोर्स कर्मचारी सुनील रविवार सुबह 11:30 बजे वीरेंद्र नगर चौहान चौक पर ऑनलाइन दर्ज शिकायत के संबंध में कॉल आने पर उसे ठीक करने गया था। इस दौरान सुनील के साथ सहकर्मी नीरज ओझा, अवनीश यादव, रविंद्र प्रजापति, अरविंद कुशवाह भी साथ थे। बिजली लाइन ठीक करने के लिए बिजली कर्मचारियों द्वारा विभाग से परमिट भी लिया गया था। बिजली लाइन ठीक करने के लिए सुनील जब 20 फुट ऊंचे खंभे पर चढ़ा था तभी उसे जोरदार करंट लगने से वह सड़क पर गिर गया। इस घटना में सुनील के सिर और हाथ में चोट आ गई। घटना के बाद घायल सुनील को साथी कर्मचारियों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया।
#खभ #पर #कम #कर #रह #करमचर #क #लग #करट #घयल #Bhind #News
#खभ #पर #कम #कर #रह #करमचर #क #लग #करट #घयल #Bhind #News
Source link