0

टीकमगढ़ में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडक: दिन-रात का तापमान 3 डिग्री तक गिरेगा, 12 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में शुक्रवार को सुबह से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। आसमान में हल्के बादल छाए हैं और सर्द हवाएं चल रही है। जिसके चलते आज दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना है। हालांकि धूप निकलने से लोगों को ठंड से राह

.

पिछले चार दिनों से दिन का तापमान लगातार 27-28 डिग्री के बीच चल रहा है। रात का तापमान भी बढ़कर 12 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी। जिसके चलते आज सुबह से ही सर्द हवाएं चलने लगी हैं।

कृषि वैज्ञानिक योग रंजन का कहना है कि

दिन का तापमान बढ़ने से सरसों की फसल में मांऊ लगने की संभावना है। सब्जियों में भी तापमान बढ़ने से इल्लियां लगने लगती हैं। किसानों को समय रहते फसलों पर दवा का छिड़काव करना होगा।

QuoteImage

भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकार्ड किया गया था। गुरुवार को दिन का तापमान 1 डिग्री बढ़कर 28 डिग्री और रात का तापमान 12.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। पिछले चार दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात का तापमान एक बार फिर 7 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है। इसके अलावा दिन का तापमान भी दो से तीन डिग्री घटकर 9 डिग्री पर पहुंचने की उम्मीद है।

#टकमगढ #म #सरद #हवओ #न #बढई #ठडक #दनरत #क #तपमन #डगर #तक #गरग #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #सरद #हवओ #न #बढई #ठडक #दनरत #क #तपमन #डगर #तक #गरग #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #Tikamgarh #News

Source link