0

शिवपुरी युवक ने जहर खाकर सुसाइड किया: हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत, परिजनों का आरोप- किसी ने जबरन पिलाया जहर – Shivpuri News

शिवपुरी के खनियांधाना थाना क्षेत्र मोटागढ़ गांव में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। खेत में बेहोश मिले युवक को परिजन पहले खनियांधाना अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

.

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक मोहन यादव के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि अनुसार मोहन कर्ज से परेशान था और इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली।

अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

#शवपर #यवक #न #जहर #खकर #ससइड #कय #हसपटल #म #इलज #क #दरन #मत #परजन #क #आरप #कस #न #जबरन #पलय #जहर #Shivpuri #News
#शवपर #यवक #न #जहर #खकर #ससइड #कय #हसपटल #म #इलज #क #दरन #मत #परजन #क #आरप #कस #न #जबरन #पलय #जहर #Shivpuri #News

Source link