0

नाटक में समझाए ट्रैफिक के नियम, पुरस्कार भी दिए – Gwalior News

ग्वालियर| यातायात पुलिस के राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित जागरुकता अभियान का सोमवार को बाल भवन के आडिटोरियम में समापन किया गया। समापन नेहरू युवा केंद्र ने यातायात नियम से संबंधित नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तह

.

नुक्कड़ नाटक में नेहा जादौन, कृति सिंह, नीरज केन, अनूप अग्रवाल, डॉ. संजय पांडे, विजय कुमार गर्ग, डॉ राकेश शर्मा एवं उनकी टीम उपस्थित थी। इन्हे एसएसपी धर्मवीर सिंह ने सम्मानित किया। एएसपी कृष्ण लालचंदानी, ट्रैफिक डीएसपी अजीत सिंह चौहान भी मौजूद थे। सहायक पुलिस अधीक्षक जेंडेन लिंगजर्पा, सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार की मौजूदगी में ट्रैफिक नियम संबंधी निबंध, पोस्टर पेंटिंग, क्विज के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

#नटक #म #समझए #टरफक #क #नयम #परसकर #भ #दए #Gwalior #News
#नटक #म #समझए #टरफक #क #नयम #परसकर #भ #दए #Gwalior #News

Source link