मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 16 सीरीज की सफलता के कारण पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में एपल ने लगभग 23 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष स्मार्टफोन्स का इंटरनेशनल मार्केट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग सात प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.22 अरब यूनिट्स का रहा है। एपल ने स्मार्टफोन्स की सबसे अधिक शिपमेंट्स के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। हालांकि, कंपनी की शिपमेंट्स लगभग एक प्रतिशत घटकर लगभग 22.59 करोड़ यूनिट्स की रही हैं।
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के Galaxy A15 को सबसे अधिक बिक्री वाले पांच स्मार्टफोन्स में स्थान मिला है। सैमसंग की शिपमेंट्स लगभग एक प्रतिशत कम होकर लगभग 22.29 करोड़ यूनिट्स की थी। स्मार्टफोन्स के मार्केट में कंपनी का दूसरा स्थान है। चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का तीसरा स्थान है। शाओमी की शिपमेंट्स लगभग 15 प्रतिशत बढ़कर लगभग 16.86 करोड़ यूनिट्स की हैं।
एपल के iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max सबसे अधिक बिक्री वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा iPhone 16 Pro का पांचवां स्थान है। हालांकि, एपल को अपने बड़े मार्केट्स में शामिल चीन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के लिए चीन कभी iPhone की बिक्री में बढ़ोतरी का बड़ा जरिया था। पिछले कुछ महीनों से इस मार्केट में आईफोन की बिक्री घट रही है। इसका बड़ा कारण Huawei जैसी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलना है। पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में आईफोन की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 12 प्रतिशत घटी है। इसके पीछे आईफोन्स में नए फीचर्स की कमी भी एक कारण है। इस वजह से एपल ने इस वर्ष मैन्युफैक्चरिंग की योजना को लेकर भी सतर्क रुख रखा है। कंपनी की जल्द नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने की योजना है। इसके बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। हालांकि, एपल के इस स्मार्टफोन का मॉडल बदलने की अटकल है। यह iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16E के तौर पर पेश किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Demand, Manufacturing, Battery, Market, Apple, China, Sales, iPhone 15, Samsung, Devices, Xiaomi, Factory, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Apple #क #iPhone #बन #सबस #अधक #बकन #वल #समरटफन
2025-02-04 12:57:35
[source_url_encoded