रतलाम जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जावरा-लेबड़ फोरलेन पर एक कार खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार में सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए। ट्रक को जेसीबी से उठाकर कार को बाहर निकाला गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 03:09:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 03:29:24 PM (IST)
HighLights
- रतलाम में जावरा-लेबड़ फोरलेन भीषण हादसा।
- ट्रक में घुसी कार, क्रेन से निकाले गए शव।
- कार में पीछे बैठे बच्चे बुरी तरह हो गए घायल।
नईदुनिया न्यूज, सिमलावदा, रतलाम(Ratlam Accident)। जावरा-लेबड़ फोरलेन पर एक कार खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। भीषण हादसे में कार में सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उनके दो बच्चे घायल हो गए। ट्रक को जेसीबी से उठाकर कार को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार गामड़ परिवार की कार (एमपी-12/सीए-0748) बदनावर की ओर से रतलाम आ रही थी। सिमलावदा के पास झाबरापाड़ा में फोरलेन के बीच में खड़े ट्रक (एचआर-67/9986) में शनिवार तड़के करीब चार बजे कार पीछे से घुस गई।
दोनों बच्चे कार में पीछे की सीट पर बैठे थे
हादसे में रतलाम के माणकचौक थाना में पदस्थ 32 वर्षीय महिला आरक्षक झन्ना गामड़ व उनके पति 32 वर्षीय अरविंद पुत्र बालू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गामड़ दंपती के साथ उनके दो बच्चे सात वर्षीय बालिका पीरल व चार वर्षीय बालक श्रेयांश कार में पीछे की सीट पर बैठे थे।
हादसे में दोनों बच्चों को भी चोटें आई है। जानकारी मिलने पर सातरुंडा चौकी व बिलपांक थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज रतलाम भिजवाए गए।
क्रेन की सहायता से निकाले शव
फोरलेन पर हुए हादसे के बाद कार फोरलेन निर्माण कंपनी के खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह घुस गई थी। जिसे निकालने के लिए सातरुंडा व बिलपांक पुलिस को क्रेन बुलवाना पड़ी। क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाया गया।
इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से कार को रस्सी की मदद से पीछे खींचकर मृतकों के शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सातरुंडा चौकी प्रभारी रामसिंह खपेड़, प्रधान आरक्षक जितेंद्र बारिया, आरक्षक मनु हारी, डायल 100 व बिलपांक थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
लापरवाही से आए दिन हो रहे हादसे
जावरा-लेबड़ पर फोरलेन पर वर्तमान में रोड निर्माण व अन्य मरम्मत के काम किए जा रहे हैं। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदनावर से रतलाम की ओर सिमलावदा के झाबरापाड़ा के सामने कंपनी का ट्रक बिना किसी संकेतक के ही बीच सड़क में खड़ा था और ट्रक का पीछे का डाला भी खुला था।
डिवाइडर भी नहीं रखे गए थे
इससे आने वाले वाहनो को आगे काम चल रहा है, यह पता भी नहीं चल रहा था। ट्रक के आसपास किसी प्रकार के डिवाइडर भी नहीं रखे गए थे। फोरलेन निर्माण कंपनी के कर्मचारी आए दिन डिवाइडर रखकर काम शुरू कर देते हैं। कई बार काम नहीं होने पर भी ये डिवाइडर पड़े रहते हैं। इससे फोरलेन पर वाहनों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वाहनों को वन वे से निकाला जाता है
एक ही रोड को काम के नाम पर कई बार बंद कर दिया जाता है। रात में भी काम बंद होने व काम शुरू करने के एक दिन पहले से ही डिवाइडर लगाकर वन वे कर दिया जाता है। रात में भी वाहनों को वन वे से ही निकाला जाता है। इसके कारण भी कई बार हादसे हुए हैं।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-tragic-accident-in-ratlam-couple-dies-and-two-children-injured-8379520
#रतलम #जल #म #टरक #म #घस #कर.. #महल #आरकषक #और #पत #क #मत #द #बचच #घयल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/ratlam-tragic-accident-in-ratlam-couple-dies-and-two-children-injured-8379520