हनुमान चौराहे पर जश्न मनाते भाजपाई।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न गुना में भी मना। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर एक दूसरे को जीत की बधाइयां दीं। पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
.
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार के नेतृत्व में पार्टी नेता और कार्यकर्ता हाट रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से हनुमान चौराहा पहुंचे, चौराहे पर सबसे पहले आतिशबाजी की गई।
जिलाध्यक्ष सिकरवार ने कहा कि इस जीत से देश के कोने-कोने में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा, सुशासन और विकास की जो चिंता की है, यह जीत उसी का परिणाम है। विकास की योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति, अंतिम नागरिक तक पहुंची हैं, यह जीत उनका प्रतिफल है। दिल्ली में भ्रष्टाचार का कीचड़ इतना था कि कमल खिलना ही था। क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी वहां प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी ने दी थी। उनकी लोकप्रियता वैसे भी है। जिन क्षेत्रों और विधानसभाओं की उन्हें जिम्मेदारी मिली, प्रचंड मतों से भाजपा वहां जीती है।
भाजपा की जीत पर डांस करते जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार।
विधायक ने लिखा– असली कुंभ दिल्ली में हुआ भाजपा की जीत पर गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- असली कुंभ तो दिल्ली में हुआ। आप और पाप दोनों साफ। हालांकि, पार्टी द्वारा मनाए गए जश्न के कार्यक्रम में वह नहीं दिखे।
विधायक पन्नालाल शाक्य ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।
सिंधिया की लोकप्रियता का फायदा मिला भाजपा की जीत पर नपाध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता ने कहा कि ये बड़ी खुशी की बात है कि भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता ने पार्टी में विश्वास जताया है। केजरीवाल जो खुद करप्शन के नाम पर सत्ता में आए थे, स्थिति यह हो गई कि वो दूसरों का करप्शन तो खत्म नहीं कर पाए, खुद पर ही करप्शन के इतने आरोप लगे कि उन्हें जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पार्टी ने प्रचार की जिम्मेदारी दी। उनका औरा ऐसा था कि जब वो दिल्ली में महाराष्ट्र के लोगों के बीच गए, तो उन्होंने मराठी में बात की। वहीं नेपाल और उत्तर पूर्व के लोगों के बीच गए, तो उनसे नेपाली भाषा में बात की। इससे मतदाताओं का उनसे सीधा जुड़ाव हुआ। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दीं।
ढोल नगाड़ों की थाप पर डांस करते पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता।
तस्वीरों में देखिए जश्न…
जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता।
एक दूसरे को मिठाई खिलते भाजपाई।
महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।
#गन #वधयक #पननलल #न #लख #असल #कभ #दलल #म #हआ #जलधयकष #बल #भरषटचर #क #कचड #इतन #थ #क #कमल #खलन #त #तय #थ #Guna #News
#गन #वधयक #पननलल #न #लख #असल #कभ #दलल #म #हआ #जलधयकष #बल #भरषटचर #क #कचड #इतन #थ #क #कमल #खलन #त #तय #थ #Guna #News
Source link