कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Gopal Vittal ने बताया, “5G कवरेज का एक्सपैंशन योजना के अनुसार चल रहा है। पिछली तिमाही के अंत में हमारे पास 12 करोड़ सब्सक्राइबर्स का 5G बेस था। स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट्स में 5G स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है। हमें इससे फायदा मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारती एयरटेल के कैपिटल एक्सपेंडिचर में कमी हुई है। पिछली तिमाही में कंपनी ने अपना नेटवर्क बढ़ाने और कस्टमर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए लगभग 5,200 टावर और लगभग 16,300 मोबाइल ब्रॉडबैंड स्टेशन इंस्टॉल किए हैं।
हाल ही में Bharti Enterprises ने बताया था कि वह सैटेलाइट टेलीकॉम सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है। इस सर्विस के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। बिलिनेयर Elon Musk की कंपनी Starlink ने भी सरकार से सैटेटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए अनुमति मांगी है।Bharti Enterprises के वाइस चेयरमैन, Rajan Bharti Mittal ने बताया था, “हम स्पेक्ट्रम एलोकेशन का इंतजार कर रहे हैं। गुजरात और तमिलनाडु में हमारे दो स्टेशंस तैयार हैं। अनुमति मिलने के बाद हम इस सर्विस को लॉन्च करेंगे।”
उन्होंने कहा था कि भारती एंटरप्राइसेज ने 635 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं और कंपनी अन्य देशों में सर्विसेज उपलब्ध करा रही है। पिछले कुछ महीनों से स्पेक्ट्रम के एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस या ऑक्शन के जरिए एलोकेशन को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछने पर, मित्तल ने भारती एयरटेल का रुख दोहराया था उनका कहना था कि सैटेलाइट कंपनियों को लाइसेंस फीस चुकानी चाहिए और ऑक्शन के जरिए स्पेक्ट्रम हासिल करना चाहिए। Reliance Jio ने भी इस स्पेक्ट्रम के लिए लाइसेंस फीस चुकाने और टेलीकॉम सर्विसेज के लिए स्पेक्ट्रम खरीदने का पक्ष लिया है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इस स्पेक्ट्रम का ऑक्शन करने पर अधिक इनवेस्टमेंट करना होगा और इससे इंटरनेशनल टेलीकॉम कंपनियां पीछे हट सकती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Telecom, Internet, Network, Demand, Market, Bharti Airtel, Investment, Data, Relaince Jio, Elon Musk, Spectrum, License, Mobiles, Starlink
संबंधित ख़बरें
Source link
#भरत #एयरटल #बढएग #नटवरक #म #नह #हग #नय #इनवसटमट
2025-02-08 14:56:30
[source_url_encoded