मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष पहली छमाही में एपल के स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, दूसरी छमाही में कंपनी के लिए ग्रोथ घटकर दो प्रतिशत की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी के लिए वर्ष-दर-वर्ष आधार पर आईफोन की शिपमेंट्स की ग्रोथ कम रहने का कारण चौथी तिमाही में कमजोर सीजन था। चौथी तिमाही में आईफोन की शिपमेंट्स लगभग 3.6 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। यह इन शिपमेंट्स में तीन प्रतिशत की कमी है।
पिछले वर्ष आईफोन्स की शिपमेंट्स में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद एपल के लिए स्मार्टफोन्स का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) बढ़कर लगभग 259 डॉलर (लगभग 22,480 रुपये) का रहा है। एंट्री प्रीमियम सेगमेंट में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 35 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस सेगमेंट में 200 डॉलर से 400 डॉलर के प्राइस वाले स्मार्टफोन्स होते हैं। स्मार्टफोन्स के कुल मार्केट में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी लगभग 28 प्रतिशत की थी। प्रीमियम सेगमेंट में 34 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस सेगमेंट में 600 डॉलर से 800 डॉलर (लगभग 52,200 रुपये से 69,600 रुपये) के प्राइस वाले स्मार्टफोन्स होते हैं। एपल के लिए इस सेगमेंट के प्रमुख मॉडल्स में iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 शामिल हैं।
एपल की फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में भी एंट्री की योजना है। हाल ही में एक टिप्सटर ने बताया था कि कंपनी का पहला फोल्डेबल iPhone अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की इसके बाद फोल्डेबल Macbook और iPad भी लाने की योजना है। एपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन की फोल्ड करने पर थिकनेस 9.2 mm और अनफोल्ड करने पर 4.6 mm की हो सकती है। इस टिप्सटर ने बताया था कि इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्क्रीन 6.1 के डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन्स को एक साथ फोल्ड करने जितनी होगी। फोल्डेबल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग एपल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn कर सकती है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा यूनिट दी जा सकती है।
Source link
#Apple #न #भरत #म #बनय #रकरड #करड #स #जयद #iPhone #क #बकर
2025-02-12 08:03:06
[source_url_encoded