0

पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बत्रा ने कराया भंडारा: हनुमना के हटेश्वर नाथ मंदिर में 50 हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद – Mauganj News

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले की हनुमना तहसील स्थित हटेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 24 घंटे भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बत्रा की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में 5

.

कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए एक सप्ताह पहले से तैयारियां की गईं। मंदिर परिसर को काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर सजाया गया। राजस्थान से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम, जनपद अध्यक्ष गोविंद नारायण तिवारी, मंडलम अध्यक्ष दिनकर राल्ही समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। हनुमना जनपद के ग्राम पंचायत हाटा के सरपंच महेंद्र सिंह ने व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाला। प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

#परव #वधयक #सखदर #सह #बतर #न #करय #भडर #हनमन #क #हटशवर #नथ #मदर #म #हजर #शरदधलओ #न #गरहण #कय #महपरसद #Mauganj #News
#परव #वधयक #सखदर #सह #बतर #न #करय #भडर #हनमन #क #हटशवर #नथ #मदर #म #हजर #शरदधलओ #न #गरहण #कय #महपरसद #Mauganj #News

Source link