चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल- भारत की जीत का देशभर में जश्न: भारत पांचवीं बार फाइनल पहुंचा; लोगों ने पटाखे जलाकर मनाई जश्न
44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा कर पांचवी बार फाइनल में पहुंचा। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को विराट कोहली ने 98 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की। जो मैच में निर्णायक साबित हुई। कोहली के अलावा, केएल राहुल (नाबाद 42 रन), श्रेयस अय्यर (45 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। गेंद से मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
भारत की जीत के बाद देश भर में लोगों ने मंगलवार देर रात तक घरों से निकल कर खुशियां मनाई और पटाखे जलाए। देखें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों औरतों और बच्चे भी भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर और झंडा लेकर घरों से बाहर निकले और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर जश्न मनाया।

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर जम्मू में लोगों ने घरों से निकल कर जश्न मनाया। लोगों का कहना है कि विराट जम्मू के रहने वाले हैं और उनकी खेल की बदौलत ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई। वह इससे बहुत खुश हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी युवा घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर डांस करते नजर आए और भारत माता के नारे भी लगाए।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी लोगों ने घर से बाहर निकाल कर पटाखे जलाए और टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में की जीत पर भारत माता के नारे भी लगाए।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोगों ने भारत का तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले और पटाखे जलाए और टीम इंडिया के फेवर में नारे भी लगाए।

वेस्ट बंगाल में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर लोगों ने घरों से निकल कर पटाखे जलाए और टीम इंडिया के नारे भी लगाए और भारत का तिरंगा लहराया।
_____________________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में:ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, विराट प्लेयर ऑफ द मैच; फाइनल दुबई में होगा

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। पूरी खबर
[full content]
Source link
#चपयस #टरफ #समफइनल #भरत #क #जत #क #दशभर #म #जशन #भरत #पचव #बर #फइनल #पहच #लग #न #पटख #जलकर #मनई #जशन