मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को पत्र भेजा है। इस पत्र में निगम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
.
विभाग ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति के सभी मामलों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसमें नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और नियमों का पालन मुख्य बिंदु होंगे।
सेमी गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष अनिल वाजपेयी ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव से शिकायत की थी कि निगम के अधिकारी अपने चहेते कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद प्रमुख पदों पर संविदा नियुक्ति दे रहे हैं। कई कर्मचारियों को नियुक्ति भी दी जा चुकी है।
#सवनवतत #करमचरय #क #नयकत #पर #सवल #वतत #वभग #न #खदय #वभग #क #पतर #लखकर #जच #क #दए #नरदश #Bhopal #News
#सवनवतत #करमचरय #क #नयकत #पर #सवल #वतत #वभग #न #खदय #वभग #क #पतर #लखकर #जच #क #दए #नरदश #Bhopal #News
Source link