0

रीवा में युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश: घर में वीडियो कॉल कर बोला अपहरण हो गया, गर्लफ्रेंड के पास मिला – Rewa News

रीवा में प्रेम प्रसंग में पड़े युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। जिसके बाद घर वालों को वीडियो कॉल कर झूठ बोला कि नकाबपोशों ने मुझे बंधक बनाकर मारपीट की है। पुलिस ने गुरुवार को युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

.

युवक के अपहरण की जानकारी मिलते ही सिरमौर थाने पहुंचे परिजनों ने युवक के अपहरण की शिकायत की। उसके बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो जो सच सामने निकल कर आया।

पुणे जाने के लिए घर से निकला था मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि राजगढ़ निवासी मनीष मिश्रा 28 फरवरी को पुणे जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद युवक ने अपने फोन से परिजनों को इटारसी पहुंचने की जानकारी देते हुए वीडियो कॉल करके यह बताया कि उसे चार नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बना लिया है और कहीं जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।

जैसे ही परिजनों को यह सूचना मिली। वे बदहवास सिरमौर थाने पहुंचे और पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। क्षेत्र में अपहरण की वारदात सुनते ही तुरंत पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में डाला और उसकी तलाश शुरू कर दी।

मोबाइल लोकेशन रामपुर नैकिन दिखी लेकिन पुलिस उस वक्त हैरान रह गई। जब युवक की मोबाइल लोकेशन रामपुर नैकिन दिखने लगी। लोकेशन मिलते ही सिरमौर पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू कर दिया और ट्रेस करते-करते पुलिस रामपुर नैकिन के उस घर में पहुंच गई। जहां युवक अपनी महिला मित्र के साथ रुका हुआ था।

युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज युवक के मिलते ही जब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते वो 28 तारीख को सीधा रामपुर नैकिन आ गया था और घर वालों को वीडियो कॉल करके खुद को बंधक बनाए जाने की साजिश रची थी। बहरहाल पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। जहां उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

#रव #म #यवक #न #रच #खद #क #अपहरण #क #सजश #घर #म #वडय #कल #कर #बल #अपहरण #ह #गय #गरलफरड #क #पस #मल #Rewa #News
#रव #म #यवक #न #रच #खद #क #अपहरण #क #सजश #घर #म #वडय #कल #कर #बल #अपहरण #ह #गय #गरलफरड #क #पस #मल #Rewa #News

Source link