0

Indore News: वेल्डिंग से डीजल टैंक में ब्लास्ट,वेल्डर के परखच्चे उड़े,मौत

घटना के वक्त उसका बेटा रामराज सोनी भी दुकान पर ही मौजूद था।रामराज के हाथ और सिर में चोट लगी है।एक हाथ में फ्रेक्चर भी हुआ है।भाई परसराम के मुताबिक घटना के वक्त वह भमौरी क्षेत्र में था।पड़ौसी दुकानदार असलम अंसारी ने काल लगाकर घटना बताई।तुरंत मौके पर पहुंचा लेकिन राजू की मौत हो चुकी थी।

By Mukesh Mangal

Publish Date: Thu, 06 Mar 2025 09:45:47 PM (IST)

Updated Date: Thu, 06 Mar 2025 09:55:50 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। वेल्डर की लापरवाही से बड़ी घटना हो गई। वेल्डिंग करते वक्त डीजल टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ। वेल्डर दस फीट दूर जाकर गिरा और सिर के परखच्चे उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके हाथ में फ्रैक्चर भी है। पिता की मौत के बारे में नहीं बताया गया है।

हादसा लसूड़िया थाना अंतर्गत एसआर कंपाउंड में दोपहर करीब एक बजे हुआ है। एसआई संजय विश्नोई के मुताबिक 45 वर्षीय हरिओम शाह उर्फ राजू सोनी निवासी ज्ञानशीला सिंगापुर टाउनशिप(तलावलीचांदा)की मौत हुई है।राजू मूलत:सिवान(बिहार)का रहने वाला था। वर्ष 2000 से परिवार सहित इंदौर आ गया था। उसने देवासनाका क्षेत्र में राजू गैस वेल्डिंग और बालाजी रिपेयरिंग के नाम से दुकान खोल ली। एसआई के मुताबिक दोपहर को राजू डीजल का टैंक टैंक लेकर आया था। वह दुकान में बैठ कर टैंक की वेल्डिंग कर रहा था।अचानक टैंक में ब्लास्ट हुआ और राजू दस फीट दूर जाकर गिरा। टैंक से लोहे के टूकड़े राजू के सिर में लगे और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए।

ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी,चालक की दबने से मौत

इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हादसा हो गया।चालक की दबने से मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम किया है।शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम बिज्जूखेड़ी की है।35 वर्षीय संतोष अहिरवार की मौत हुई है।पुलिस के मुताबिक संतोष ट्रैक्टर की सफाई कर रहा था।लीवर टूटने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई।संतोष नीचे दब गया।रहवासियों की मदद से उसे निकाला गया।अस्पताल भी ले गए लेकिन मौत हो गई।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-news-blast-in-diesel-tank-due-to-welding-welder-blown-to-pieces-death-8382335
#Indore #News #वलडग #स #डजल #टक #म #बलसटवलडर #क #परखचच #उडमत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-blast-in-diesel-tank-due-to-welding-welder-blown-to-pieces-death-8382335