0

एमपी में तीव्रगति से आ गया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 19 जिलों में में पलटेगा मौसम | Fast ‘Western Disturbance’ has arrived in MP, weather will change in 19 districts

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ इराक की तरफ से बढ़ रहा है। साथ ही 9 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित हुआ, जिसके कारण प्रदेश के मौसम में फिर से परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अगले 48 घंटे में 19 जिलों में रात के तापमान में 2 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है, साथ ही होली के आस-पास बारिश की संभावना बन रही है।

65 रहा एक्यूआइ, छोटी ग्वालटोली में 158

गर्मी में वाहनों के धुएं व धूल के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने लगा है। कुछ क्षेत्रों में यह 100 से अधिक या उसके आसपास है। विशेषज्ञों की माने तो गर्मी में हवा में धूल के कण बढ़ जाते हैं। हल्के होने के कारण यह अधिक दूर तक भी हवा के साथ जाते हैं। रविवार को इंदौर का ओवरऑल एक्यूआइ 65 दर्ज किया गया जो 100 से बहुत कम रहा।

ये भी पढ़ें: एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि

कैसा रहा तापमान

बात तापमान की करें तो भोपाल में 34.5, ग्वालियर में 33.4, नर्मदापुरम में 36.8, इंदौर में 35.2, पचमढ़ी में 30.1, रतलाम में 37.6, उज्जैन में 36.5, जबलपुर में 32.5, मंडला में 36 और बालाघाट में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

Source link
#एमप #म #तवरगत #स #आ #गय #पशचम #वकषभ #जल #म #म #पलटग #मसम #Fast #Western #Disturbance #arrived #weather #change #districts
https://www.patrika.com/indore-news/fast-western-disturbance-has-arrived-in-mp-weather-will-change-in-19-districts-19450975