0

अंताक्षरी में अन्नू कपूर ने जमाया रंग: विक्रमोत्सव में टॉवर चौक पर भारी भीड़, प्रतियोगियों ने गाए गाने और सुनाए श्लोक – Ujjain News

विक्रमोत्सव के तहत अंताक्षरी का आयोजन किया गया।

उज्जैन में विक्रमोत्सव के तहत पहली बार एक अनोखी अंताक्षरी का आयोजन किया गया, जिसे मशहूर अभिनेता और एंकर अन्नू कपूर ने होस्ट किया। शुक्रवार शाम टावर चौक पर भारी भीड़ के बीच उन्होंने प्रतियोगियों के बीच यह दिलचस्प मुकाबला करवाया।

.

संस्कृत श्लोक और कविता पाठ बना खास आकर्षण

इस अनूठी अंताक्षरी में सिर्फ फिल्मी गानों तक ही सीमित नहीं रखा गया, बल्कि संस्कृत श्लोक और कविता पाठ भी प्रतियोगियों ने पेश किए। 11 और 12 फरवरी को हुए ऑडिशन में सिलेक्ट हुए प्रतिभागियों को 6 टीमों में बांटा गया था, जो फाइनल राउंड में पहुंचीं।

अंताक्षरी में हर टीम को 100-100 अंकों का मुकाबला दिया गया, जिसमें उन्हें फिल्मी गानों के अलावा संस्कृत श्लोक, कविताएं और अन्य भाषाओं के गीत गाने का भी अवसर मिला।

उज्जैन में विक्रमोत्सव के तहत अंताक्षरी का आयोजन किया गया।

भगवान शिव की स्तुति से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत अन्नू कपूर ने भगवान शिव की स्तुति से की और मध्यप्रदेश को ‘देश का दिल’ बताते हुए उत्सव की सराहना की। टावर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े और पूरे आयोजन का आनंद लिया।

#अतकषर #म #अनन #कपर #न #जमय #रग #वकरमतसव #म #टवर #चक #पर #भर #भड #परतयगय #न #गए #गन #और #सनए #शलक #Ujjain #News
#अतकषर #म #अनन #कपर #न #जमय #रग #वकरमतसव #म #टवर #चक #पर #भर #भड #परतयगय #न #गए #गन #और #सनए #शलक #Ujjain #News

Source link